टाइगर फैमिली की रॉयल वॉक कभी देखी है, अगर नहीं तो देखिए ये VIDEO, राेमांचित हो जाएंगे आप

पीताम्बर जोशी

ADVERTISEMENT

Satpura Tiger Reserve Tiger Family Royal Walk excited tourists MP Tourism National Tiger Reserve
Satpura Tiger Reserve Tiger Family Royal Walk excited tourists MP Tourism National Tiger Reserve
social share
google news

Satpura Tiger Reserve Video Viral: टाइगर कैपिटल मध्य प्रदेश में यूं तो टाइगर और उनके शावकों की कई तस्वीरें सामने आती रहती हैं. लेकिन हम आपको ऐसी तस्वीर दिखाने जा रहे हैं, जो इसके पहले आपने कभी नहीं देखी होगी. नर्मदापुरम जिले के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के पर्यटन जोन में यहां की चर्चित बाघिन ‘मछली’ और उसके तीनों शावक एक बार फिर से स्पॉट हुए हैं. शनिवार को चूरना रेंज में जंगल सफारी के दौरान पर्यटकों को मछली बाघिन और तीनों शावक एक साथ रॉयल फैमिली की तरह रॉयल वॉक करते दिखाई दिए. इसे देखकर पर्यटक रोमांच से भर गए. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

इस खूबसूरत नजारे को पर्यटकों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया और फिर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वायरल वीडियो में बाघिन मछली तीनों शावको के साथ पर्यटकों की जिप्सी के आगे काफी दूर तक चलती हुई दिखाई दे रही है. इस दौरान बीच में शावक रुककर और पीछे मुड़कर पर्यटकों को देखने लगते हैं. फिर मां बाघिन के साथ हो जाते हैं. काफी देर तक इस नजारे को देख सैलानी काफी रोमांचित नजर आए.

Satpura Tiger Reserve Tiger Family Royal Walk excited tourists MP Tourism National Tiger Reserve
फोटो- एमपी तक

ये भी पढ़िए: कूनो नेशनल पार्क में अब टूरिस्ट कर पाएंगे विदेशी चीतों का दीदार, जानिए क्या है ताजा अपडेट

देखें ये वीडियो

Loading the player...

बाघिन के साथ शावकों की मस्ती का पर्यटकों ने किया दीदार

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के एसडीओ विनोद वर्मा ने बताया कि शनिवार को आए पर्यटकों ने बाघिन मछली और तीनो शावको के दीदार किए थे. इस खूबसूरत नजारे को उन्होंने ही अपने कैमरे में कैद किया था. उन्होंने बताया कि करीब डेढ़ माह पहले बाघिन मछली को तीनों नन्हें शावकों के साथ देखा गया था. इसके बाद तीनों नन्हे शावक अटखेलिया करते नजर आए थे. अभी इन नन्हे शावको की उम्र लगभग 5 माह की है. इन नन्हें शावकों को देखने के लिए ही दूर-दूर से सैलानी एसटीआर पहुंच रहे हैं.

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़िए: बाघिन को पकड़ने के लिए सड़क किनारे बांधा बकरा, फिर हुआ वो जिससे मच गया हड़कंप

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT