इंदौर की सफाई पर शार्क टैंक के इस पूर्व जज ने ऐसा क्या बोला कि मचा बवाल? दर्ज हुई FIR

धर्मेंद्र कुमार शर्मा

ADVERTISEMENT

former judge of Shark Tank ashneer grover cleanliness of Indore created an uproar mp news Ashneer Grover FIR apology Indore news cleanest city indore
former judge of Shark Tank ashneer grover cleanliness of Indore created an uproar mp news Ashneer Grover FIR apology Indore news cleanest city indore
social share
google news

Indore News: इंदौर स्वच्छता सर्वेक्षण में लगातार 6वीं बार पहले नंबर पर आया है, लेकिन अब इंदौर की इसी सफाई पर टिप्पणी करके शार्क टैंक इंडिया के पूर्व जज अशनीर ग्रोवर बुरी तरह से फंस गए हैं. उनके बयान पर इंदौर महापौर ने कड़ी आपत्ति जताई थी, इसके बाद अशनीर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. बता दें कि इंदौर में रविवार को हुए एक कार्यक्रम में अशनीर ग्रोवर ने आपत्तिजनक बयानबाजी करते हुए कहा कि इंदौर ने स्वच्छता सर्वे को खरीद रखा है, जिसके कारण यह पुरस्कार इंदौर को बार-बार मिल रहा है, जबकि स्वच्छता में इंदौर से बेहतर भोपाल को माना जा सकता है.

अशनीर ग्रोवर ने सफाई को लेकर कहा था कि सड़कों से रैपर उठाना ही सफाई नहीं होती है. अब अशनीर ग्रोवर के खिलाफ़ हुई लसुड़िया थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है. उन पर इंदौर की मानहानि और छवि धूमिल करने का आरोप लगा है. उन पर धारा 499 ओर 500 के तहत मामला दर्ज हुआ है.

इंदौर नगर निगम ने की थी शिकायत

इंदौर (Indore) के स्वच्छता अवॉर्ड पर उंगली उठाने वाले अशनीर की मुश्किलें बढ़ गई हैं. इंदौर के महापौर सहित सांसद ने भी इस मामले पर संज्ञान लिया है. महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि अशनीर ग्रोवर के खिलाफ मानहानि का केस लगाया जाएगा. उन्होंने कहा कि अशनीर ने किया इंदौर की जनता और सफाई कर्मियों का अपमान किया है. अशनीर ग्रोवर के इस बयान के सामने आने के बाद इंदौरियों में नाराजगी है.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

देखें अशनीर ग्रोवर का वो वीडियो, जिसके बाद मचा बवाल

Loading the player...

बोले- इंदौर ने खरीदा स्वच्छता सर्वे, होने लगी हूटिंग

अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. इंदौर में हुए एक कार्यक्रम अशनीर ग्रोवर ने कहा, ‘एक बार, दो बार तीन बार, हर बार इंदौर के पहले नंबर पर आने से माना जा सकता है कि इंदौर ने स्वच्छता सर्वे को ही खरीद रखा है, जिसके कारण उसे हर बार यह अवार्ड मिलता है. जबकि स्वच्छता के लिहाज से भोपाल इंदौर से बेहतर है. सड़कों से रैपर उठाना ही सफाई नहीं होती.’ इस बात को लेकर ऑडियंस ने अशनीर की हूटिंग शुरू कर दी.

महापौर ने जताई थी कड़ी आपत्ति

इस मामले में इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने अशनीर ग्रोवर पर मानहानि का मुकदमा दर्ज करवाने की बात कही है. महापौर ने तंज कसते हुए कहा, ‘जिन लोगों पर भारत पे के साथ करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी करने के आरोप हैं और जिन्हें हेरा-फेरी के कारण ही भारत पे से हटाया गया है, उन्हें इस तरह की बयान बाजी शोभा नहीं देती. लेकिन फिर भी ऐसे फ़्रॉड लोगों को बुलाने से आयोजकों को बचना चाहिए, उनका बयान इंदौर के साथ इंदौर वसियों का अपमान है. अशनीर ग्रोवर के ख़िलाफ़ मानहानि की कार्रवाई के साथ FIR भी दर्ज की जाएगी.

ADVERTISEMENT

कौन हैं अशनीर ग्रोवर?

अशनीर ग्रोवर एक Entrepreneur और इन्वेस्टर हैं. Shark Tank India रिएलिटी शो “सोनी टीवी” पर प्रसारित किया जाता है. हालांकि शो के दूसरे सीजन में अशनीर ग्रोवर नहीं दिखाई दिए थे. उसके पहले सीजन में अशनीर जज के रूप में देखे गए थे. अशनीर ग्रोवर पहले “भारत पे” के को-फाउंडर और मैनिजिंग डायरेक्टर के पद पर कार्यरत थे, लेकिन अपने ऊपर लगे आरोपों और कुछ विवादों के चलते बाद में अशनीर ग्रोवर को भारत पे कंपनी से अलग होना पड़ा.

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें: इंदौर को स्वच्छता अवॉर्ड मिलने पर बवाल, अशनीर ग्रोवर का आरोप- इंदौर ने खरीदा स्वच्छता सर्वे

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT