100-200 नहीं, 450 करोड़ की लागत से बने नए डुमना एयरपोर्ट का गिरा छज्जा, और खुल गई भ्रष्टाचार की पोल

धीरज शाह

27 Jun 2024 (अपडेटेड: Jun 27 2024 8:59 PM)

Jabalpur Dumna Airport Accident: जबलपुर का डुमना एयरपोर्ट 450 करोड़ की लागत से बनाया गया है, जिसका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मार्च में वर्चुअली उद्घाटन किया था. अब इस एयरपोर्ट में हुए भ्रष्टाचार की पोल खुल गई.

follow google news

Jabalpur Dumna Airport Accident: जबलपुर के नए-नवेले एयरपोर्ट में गुरुवार को सुबह बड़ा हादसा हो गया. जबलपुर के नवनिर्मित एयरपोर्ट के छज्जे का बड़ा हिस्सा अचानक भरभरा नीचे गिर गया, इससे नीचे खड़ी कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई. गनीमत ये रही कि उस समय कार पर कोई मौजूद नहीं था. छज्जा गिरने से कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. अगर कार में कोई बैठा होता तो बड़ा हादसा हो सकता था. 

यह भी पढ़ें...

बता दें कि जबलपुर का डुमना एयरपोर्ट 450 करोड़ की लागत से बनाया गया है, जिसका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मार्च में वर्चुअली उद्घाटन किया था. अब इस एयरपोर्ट में हुए भ्रष्टाचार की पोल खुल गई.

जानकारी के मुताबिक, जबलपुर एयरपोर्ट की नव निर्मित टर्मिनल बिल्डिंग का एक हिस्सा मामूली बारिश में ही धराशायी हो गया. छज्जा गिरने से वहां खड़ी कार चकनाचूर हो गई. ये कार डुमना एयरपोर्ट पर यात्री को छोड़ने के लिए पहुंची थी. इसी दौरान ड्रॉप एंड गो साइट पर कार खड़ी करके सवार अधिकारी और ड्राइवर बाहर उतर गए. 

जबलपुर की जनता 400 करोड़ रुपये की बर्बादी: विवेक तन्खा

एयरपोर्ट हादसे पर कांग्रेस के राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने एक्स पर लिखा- "अत्यंत शर्मिन्दगी का विषय है कि अभी चुनाव पूर्व जबलपुर एयरपोर्ट टर्मिनल की जिस बिल्डिंग का प्रधानमंत्री द्वारा धूमधाम से उद्घाटन किया गया था, वह बिल्डिंग चंद महीने और एक बरसात भी नहीं चल पायी. जबलपुर की जनता के चार सौ करोड़ रूपए की बर्बादी. क्या किसी पर कार्यवाही होगी?"

इनकम टैक्स के अधिकारियों की बताई जा रही है कार

जानकारी मिली है कि कार आयकर विभाग की है जिसमें इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की कोई अधिकारी सवार थे. लेकिन चंद मिनट बाद ही एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग के मेन गेट के बाहर पोर्च में खड़ी कार के ऊपर कैनोपी टेंट का हिस्सा गिर गया. दरअसल टर्मिनल बिल्डिंग के पोर्च में केनोपी टेंट लगाया गया है ताकि बारिश का पानी टर्मिनल बिल्डिंग के अंदर ना सके. लेकिन बारिश का पानी कैनोपी टेंट से बाहर नहीं निकल पाया और टेंट के ऊपर पानी का भार बढ़ता गया, जिसकी वजह से लोहे के टेंट का एक हिस्सा कार पर गिर गया.

ये भी पढ़ें: Dumna Airport Accident: जबलपुर के नए नवेले डुमना एयरपोर्ट का गिरा छज्जा, चकनाचूर हो गई कार

हादसे की होगी जांच

अब इस हादसे के सामने आने के बाद जबलपुर डुमना एयरपोर्ट के डायरेक्टर ने हादसे को लेकर जांच के निर्देश दिए हैं. जांच की जा रही है कि आखिरकार कहां टेक्निकल फॉल्ट आया, जिसकी वजह से लोहे का एक बड़ा हिस्सा गिर गया है. 

PWD मंत्री राकेश सिंह का आ गया बयान

लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह का कहना है कि एयरपोर्ट पर जो हादसा हुआ है, उसकी जानकारी ली जाएगी. ऐसे हादसे दोबारा ना हो. इसके दिशा निर्देश भी दिए जाएंगे. गौरतलब है कि जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट का विस्तारीकरण किया गया है. जिसमें तकरीबन 450 करोड रुपए खर्च किए गए हैं, 10 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली जबलपुर डुमना एयरपोर्ट का शिलान्यास और उद्घाटन किया था. लेकिन उद्घाटन के चंद महीनों में ही एयरपोर्ट से ऐसी तस्वीरें आना कई सवाल खड़े करता है.

ये भी पढ़ें: MP: बारिश शुरू होते ही शहर-शहर होने लगा जलभराव, खुलने लगी हर नगर निगम की पोल, बदतर हो रहे हालात

    follow google newsfollow whatsapp