एमपी अजब है: 26 जनवरी पर पंचायती स्कूल में 48 हजार रुपये की ‘मिठाई’ चट गए बच्चे, बिल पर्ची हो रही वायरल

विकास दीक्षित

20 Feb 2023 (अपडेटेड: Feb 21 2023 12:05 PM)

Viral News: मिठाई के स्वाद और उसकी खुशबू की चर्चा होना तो आम बात है, लेकिन जब मिठाई के बिल की चर्चा होने लगे तो बात कुछ अलग हो जाती है. गुना में एक ऐसा ही बिल (BILL) अब वायरल हो रहा है. ये बिल एक रेस्टोरेंट का है, जिसका नाम राजकुमार रेस्टोरेंट है. बिल […]

Sweets, 26 January, mp news, guna news

Sweets, 26 January, mp news, guna news

follow google news

Viral News: मिठाई के स्वाद और उसकी खुशबू की चर्चा होना तो आम बात है, लेकिन जब मिठाई के बिल की चर्चा होने लगे तो बात कुछ अलग हो जाती है. गुना में एक ऐसा ही बिल (BILL) अब वायरल हो रहा है. ये बिल एक रेस्टोरेंट का है, जिसका नाम राजकुमार रेस्टोरेंट है. बिल में 400 kg मिठाई की कीमत को दर्शाया गया है. देखने में तो ये बिल एक आम दिखाई देता है, लेकिन इसके पीछे की वजह कुछ खास है.

यह भी पढ़ें...

दरअसल ये बिल 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस के अवसर पर वितरित की गई मिठाई का है. ग्राम पंचायत मारकी महू सरपंच की सरपंच की माने तो उस दिन स्कूली छात्रों ने 400 किलोग्राम मिठाई खा ली, जिसकी कीमत 48 हजार रुपये है. महिला सरपंच का नाम स्वाति है, जिसके हस्ताक्षर भी ग्राम पंचायत की सील के ऊपर स्पष्ट दिखाई दे रहे हैं. मतलब साफ है कि गणतंत्र दिवस को जो मिठाई बच्चों को खिलाई जाती है, उसमें भी घोटाला कर दिया गया.

वायरल हो गई बिल की पर्ची.

बमोरी विधानसभा क्षेत्र की मारकी महू ग्राम पंचायत में स्कूली बच्चों के गणतंत्र दिवस पर 48 हजार रुपये की मिठाई खा ली, लेकिन मिठाई का स्वाद किसी की जुबान पर चढ़ा ही नहीं. राजकुमार रेस्टोरेंट से खरीदी मिठाई खरीदी गई थी या नहीं. फिलहाल ये जांच का विषय है. लेकिन रेस्टोरेंट का बिल वायरल होने के बाद पंचायत की कारगुजारियों की पोल खुल गई है.

ये भी पढ़ें: चर्चा में एक विवाह: अस्पताल में भर्ती लड़की के बेड में सजा मंडप, फिर ऐसे हुई अनूठी शादी

इस मामले में महिला सरपंच ने सफाई देते हुए कहा कि ये बिल बीते साल के स्वतंत्रता दिवस और इस वर्ष के गणतंत्र दिवस का मिलाजुला बिल है. इसलिए एक साथ जोड़कर बिल तैयार करवाया गया है. इसलिए राशि ज्यादा दिखाई दे रही है. मिठाई का ये बिल अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बिल मिला जुला है या एक ही साल का है ये तो सरपंच जानें, फिलहाल यह वायरल हो रहा है.

    follow google newsfollow whatsapp