Assembly Election Voting के बाद नेताजी करने लगे जनसुनवाई, ऑटो में घुमकर लोगों की समस्याएं सुनी

एमपी तक

• 03:30 AM • 25 Nov 2023

Assembly Election Voting के बाद नेताजी करने लगे जनसुनवाई, ऑटो में घुमकर लोगों की समस्याएं सुनी

follow google news

यह भी पढ़ें...

वोटिंग के बाद बीजेपी नेता का अनोखा अंदाज देखने को मिला है.. पूर्व विधायक और गुना बीजेपी प्रत्याशी पन्नालाल शाक्य हमेशा सुर्खियों में बने रहते है..इस बार वो आटो में बैठकर लोगों से बातचीत करते दिखाई दिए.. वहीं जब पन्ना लाल से एमपीतक ने बातचीत की तो उन्होंने बताया कि मैं जनता का आदमी हूँ जनता ही उनका भरोसा है.. टिकट मिलने के बाद भी मेरी जीवन शैली पहले जैसी ही है

After voting, a unique style of the BJP leader has been seen.. Former MLA and Guna BJP candidate Pannalal Shakya always remains in the headlines.. This time he was seen sitting in the auto and talking to the people.. While from Panna Lal to MP When I talked to him, he told that I am a man of the people and the public is his trust. Even after getting the ticket, my lifestyle is the same as before.

    follow google newsfollow whatsapp