लोकसभा चुनाव को लेकर दिल्ली से आ गई बड़ी खबर, CM मोहन यादव का अचानक आया बुलावा!

एमपी तक

27 Feb 2024 (अपडेटेड: Feb 27 2024 3:25 PM)

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है. मुख्यमंत्री मोहन यादव आज फिर दिल्ली रवाना हो रहे हैं. सीएम यादव रात को भोपाल से दिल्ली रवाना होंगे, उससे पहले वह भोपाल में हो रही बीजेपी चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक में भाग ले रहे हैं.

follow google news

यह भी पढ़ें...

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है. मुख्यमंत्री मोहन यादव आज फिर दिल्ली रवाना हो रहे हैं. सीएम यादव रात को भोपाल से दिल्ली रवाना होंगे, उससे पहले वह भोपाल में हो रही बीजेपी चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक में भाग लेंगे. माना जा रहा है कि सीएम लोकसभा चुनाव के दावेदार प्रत्याशियों की लिस्ट लेकर दिल्ली रवाना होंगे. संभावना जताई जा रही है कि मुख्यमंत्री मोहन यादव कल यानि बुधवार को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में शामिल हो सकते हैं.

भोपाल की मीटिंग में दावेदारों के तय हो रहे नाम!

भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां लोकसभा चुनावों को लेकर जोर-शोर से तैयारियों में जुट गई हैं. प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों के लिए बीजेपी जल्द ही अपने उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगा सकती है. भोपाल में प्रदेश भाजपा कार्यालय में प्रदेश चुनाव समिति की बैठक हो रही है. जिसमें उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा होगी. यहां पर दावेदारों के नाम तय होंगे, जिसे लेकर मोहन यादव दिल्ली रवाना होंगे. देखिए पूरी रिपोर्ट…

    follow google newsfollow whatsapp