मुख्यमंत्री पद को लेकर मची घमासान के बीच CM शिवराज ने कर दिया बड़ा इशारा, जानें

एमपी तक

08 Dec 2023 (अपडेटेड: Dec 9 2023 12:07 PM)

मध्य प्रदेश में बीजेपी की प्रचंड जीत केे बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान पूरे प्रदेश का दौरा कर रहे हैं, खासतौर पर, उन जगहों पर जहां पर बीजेपी को हार मिली है. सीएम पद को एमपी में चल रही गहमागहमी के बीच शिवराज सिंह चौहान दिग्विजय सिंह के गढ़ राघोगढ़ पहुंचे.

follow google news

यह भी पढ़ें...

MP Next CM Video: मध्य प्रदेश में बीजेपी की प्रचंड जीत केे बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान पूरे प्रदेश का दौरा कर रहे हैं, खासतौर पर, उन जगहों पर जहां पर बीजेपी को हार मिली है. सीएम पद को एमपी में चल रही गहमागहमी के बीच शिवराज सिंह चौहान दिग्विजय सिंह के गढ़ राघोगढ़ पहुंचे, यहां पर सीएम शिवराज ने मिशन 29 की शुरुआत कर दी. इसका मतलब साफ है कि वह लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी में जुट गए हैं.

शिवराज राघोगढ़ पहुंचे, जहां पर दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन सिंह तीसरी बार विधायक बने हैं. यहां पर मंच से शिवराज सिंह चौहान ने खुद के सीएम पद को लेकर बड़ा इशारा कर दिया. आइए बताते हैं कि सीएम शिवराज सिंह ने ऐसा क्या कहा कि एमपी की सियासत में उसकी चर्चा होने लगी. दरअसल, यहां पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लाडली बहनों को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान वह बोले- ‘मामा और भैया का पद किसी भी पद से बड़ा है’

ये भी पढ़ें: Big News: सस्पेंस खत्म, इस दिन सामने आएगा मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री का नाम!

लगने लगे कयास

मुख़्यमंत्री पद की रेस में चल रहे सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को राघौगढ़ में बड़ा बयान दिया है जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि एमपी में लगातार सक्रिय शिवराज सिंह चौहान ने सीएम पद को लेकर अब उम्मीद लगाना छोड़ दिया है. उन्होंने बयान दिया है कि उनके लिए मामा और भैया से बड़ा कोई पद नहीं है. राघौगढ़ में शिवराज सिंह चौहान ने बयान देते हुए कहा है कि ‘मामा और भैया का जो पद है, वो दुनिया में किसी भी पद से बड़ा पद है, इससे बड़ा पद कोई नहीं है.’ उनके इस बयान के बाद अब सवाल उठ रहे हैं कि क्या शिवराज सिंह चौहान ने सीएम पद की आस लगाना छोड़ दिया है? देखिए पूरी रिपोर्ट…

    follow google newsfollow whatsapp