VIDEO: नेशनल हाईवे पर 'Dhoom' स्टाइल वाली चोरी! बदमाशों ने चलते ट्रक से फिल्मी स्टाइल में गायब कर दिया माल

विजय मीणा

26 May 2024 (अपडेटेड: May 26 2024 8:38 AM)

Dhoom style theft on National Highway: ट्रक कटिंग का एक वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवकों में से दो युवक ट्रक पर चढ़कर उसमें से तिरपाल काटकर सामान से भरा एक बक्सा नीचे फेंकते हुए नजर आ रहे हैं.

follow google news

Dhoom style theft on National Highway: आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रक कटिंग का एक वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो को देखकर आपको चर्चित फिल्म धूम की याद आ जाएगी. इस वीडियो में मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवकों में से दो युवक ट्रक पर चढ़कर उसमें से तिरपाल काटकर सामान से भरा एक बक्सा नीचे फेंकते हुए नजर आ रहे हैं. इनका एक साथी मोटरसाइकिल से ट्रक के पीछे चल रहा है. बक्से को नीचे फेंकने के बाद ट्रक कटिंग कर रहे दोनों बदमाश मोटरसाइकिल पर बैठ जाते हैं. ट्रक के पीछे चल रही एक कार में सवार लोगों ने इस पूरे वीडियो को बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. देखें पूरी वीडियो रिपोर्ट....

यह भी पढ़ें...

जानकारी के मुताबिक, वीडियो मध्य प्रदेश के शाजापुर और मक्सी के बीच का है. इस मामले में मक्सी थाना प्रभारी भीम सिंह पटेल का कहना है कि ट्रक कटिंग की वारदातें हो रही हैं. देवास और तराना  के इलाकों में अधिकतर मामले आए हैं. ट्रक कटिंग की घटना कहां घटित हुई हे इसकी जानकारी मुझे नहीं हे, अभी तक कटिंग का वीडियो मेरे पास नहीं आया है. ना ही कटिंग की कोई शिकायत किसी वाहन चालक ने की है. वीडियो मिलने पर संबंधित वीडियो की जांच कर उचित कार्यवाही करेंगे. 

शाजापुर जिले के मक्सी से शाजापुर के बीच दिन दहाड़े इस तरह की वारदातें रोज सामने आती हैं. ट्रक चालक चोरी की शिकायत करते हैं तो स्थानीय पुलिस मामला भी दर्ज नहीं करती. ट्रक कटिंग के इस लाइव वीडियो ने एक बार फिर से जिले की पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं. 

ट्रक चालकों ने किया था हाईवे जाम 

बीते दिनों आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर बीते दिनों नैनावद घाटी पर बदमाशों ने एक ट्रक में से चोरी की वारदात को अंजाम दिया था लेकिन ट्रक चालक की सतर्कता से बदमाश चोरी किए हुए बक्से को नहीं ले जा पाएं थे. इसके बाद वहां ट्रक चालकों ने चक्काजाम कर हंगामा कर दिया था. लालघाटी पुलिस ने वहां पहुंचकर चक्काजाम समाप्त करवाया था. इस हाईवे पर प्रतिदिन चोरी की घटनाएं हो रही है लेकिन पुलिस इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर पाती.

ये भी पढ़ें: Pune Accident Case: पुणे केस में जबलपुर के BJP विधायक को क्यों लिखना पड़ा निबंध? विस्तार से जानें

 

    follow google newsfollow whatsapp