MP: पढ़ाई से कुछ नहीं होगा, पंचर की दुकान से घर चलेगा', BJP विधायक ने युवाओं को दी अजीबोगरीब नसीहत

विकास दीक्षित

15 Jul 2024 (अपडेटेड: Jul 15 2024 8:15 PM)

BJP MLA Panna Lal Shakya: बीजेपी विधायक पन्नालाल शाक्य का एक अजीबगरीब बयान सामने आया है. इस बार उन्होंने कह दिया कि कॉलेज की डिग्री से कुछ नहीं होने वाला. पंचर की दुकान खोल लेना. उससे जीवनयापन तो चल ही जाएगा. अब विधायक जी का ये बयान सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है.

follow google news

BJP MLA Panna Lal Shakya: बीजेपी विधायक पन्नालाल शाक्य का एक अजीबगरीब बयान सामने आया है. इस बार उन्होंने कह दिया कि कॉलेज की डिग्री से कुछ नहीं होने वाला. पंचर की दुकान खोल लेना. उससे जीवनयापन तो चल ही जाएगा. अब विधायक जी का ये बयान सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है.

यह भी पढ़ें...

अपनी बयानबाजी को लेकर अक्सर चर्चाओं में रहने वाले बीजेपी विधायक पन्नालाल शाक्य ने युवाओं को अजीबोगरीब नसीहत दे डाली है. भाजपा विधायक पन्नालाल शाक्य ने बयान देते हुए कहा, "पढ़ाई लिखाई करके डिग्री हांसिल करने से कुछ भी होने वाला नहीं है. मोटरसाइकिल पंचर की दुकान खोल जिससे कम से कम जीवन यापन तो चलता रहेगा." प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस कार्यक्रम के दौरान पन्नालाल शाक्य ने मंच से ये बयान दिया है. 

खंडवा से बीजेपी विधायक कंचन तनवे ने जिस कॉलेज का उद्घाटन किया, उसी में पहुंच गईं परीक्षा देने, माजरा क्या है?

वायरल हो रहा है विधायक शाक्य का बयान

दरअसल, पन्नालाल शाक्य पर्यावरण संरक्षण को लेकर भाषण दे रहे थे, लेकिन इसी बीच विधायक जी की जुबान फिसल गई. बीजेपी विधायक ने चिंता जाहिर करते हुए कहा की सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण कर लिया गया है. पेड़-पौधे काटकर खत्म किए जा रहे हैं. आज हम प्रधानमंत्री कॉलेज का शुभारंभ कर रहे हैं लेकिन पेड़ पौधे नहीं बचा रहे. बीजेपी विधायक के बयानबाजी का वीडियो अब वायरल हो रहा है. जिस दौरान पन्नालाल शाक्य भाषण दे रहे थे उस वक्त मंच पर ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर भी मौजूद थे.

सरल और सामान्य तरीके से जीते हैं विधायक पन्नालाल

बीजेपी विधायक पन्नालाल शाक्य बहुत ही सामान्य जीवन जीते हैं. एमपी विधानसभा चुनाव के दौरान गुना में प्रचार करने के दौरान भी उनका बयान चर्चा में रहा था. वह अपने अलग अंदाज के लिए अक्सर चर्चा में रहते हैं. गुना में चुनाव प्रचार करने के दौरान उन्होंने कहा था कि चुनाव बाद या चुनाव के दौरान मंदिर जाना उनके लिए कोई बड़ी बात नहीं है. जनता के बीच रहने वाला व्यक्ति हूं. बता दें कि विधायक बेहद सामान्य जीवन जीते हैं.

ये भी पढ़ें: MP Politics: मध्य प्रदेश आए गृहमंत्री अमित शाह ने इंदौर में मुख्यमंत्री मोहन यादव को लेकर दे दिया बड़ा संकेत?

    follow google newsfollow whatsapp