VIDEO: कमलनाथ को लगा झटका तो कांग्रेसियों ने खा ली जीत की कसम

पवन शर्मा

07 Mar 2024 (अपडेटेड: Mar 7 2024 6:47 PM)

Lok Sabha Chunav 2024: छिंदवाड़ा में एक दिन पहले ही कांग्रेस को बड़ा झटका लगा, जब पार्टी के 7 पार्षदों ने कांग्रेस का साथ छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया. इधर, नकुल नाथ ने भी तैयारी शुरू कर दी है और कार्यकर्ताओं को शपथ दिलाई है.

follow google news

Lok Sabha Election 2024: छिंदवाड़ा में एक दिन पहले ही कांग्रेस को बड़ा झटका लगा, जब पार्टी के 7 पार्षदों ने कांग्रेस का साथ छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया. इधर, लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अभी तक अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा नही की है, लेकिन छिंदवाड़ा के सांसद नकुलनाथ और कमलनाथ पहले ही एलान कर चुके है कि नकुलनाथ ही छिंदवाड़ा से लोकसभा के उम्मीदवार होंगे. अब नकुलनाथ ने छिंदवाड़ा में चुनाव प्रचार तेज कर दिया है और उन्होंने अपनी जीत के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शपथ दिलाई है. शपथ यह भी दिलाई गई कि बीजेपी के दबाब, प्रलोभन, जेल जाने की धमकी से ना डरेंगे और कांग्रेस वोट देकर जिताएंगे. बता दें कि एक तरफ कांग्रेस कार्यकर्ता नेता बीजेपी में शामिल हो रहे हों, लेकिन कुछ नेता कार्यकर्ता नकुलनाथ को जीत दिलाने की शपथ ले रहे हैं. देखें पूरी रिपोर्ट...

यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp