MP Weather: इंदौर संभाग समेत इन इलाकों में होगी बेमौसम बरसात, IMD ने जारी किया यलो अलर्ट!

एमपी तक

ADVERTISEMENT

Rain wreaks havoc in MP, torrential rain will occur in these districts, 2 killed due to lightning in Chhatarpur
Rain wreaks havoc in MP, torrential rain will occur in these districts, 2 killed due to lightning in Chhatarpur
social share
google news

MP Weather Update Today: मध्य प्रदेश में बीते दिन शनिवार को अधिकतर इलाकों में बादलों ने अपना डेरा बनाए रखा. जिसके चलते मौसम स्थिर बना रहा. अरब सागर के ऊपर बने एक वेदर सिस्टम के कारण आज पूरे प्रदेश भर में इसका असर देखने को मिलेगा. इस वेदर सिस्टम का सबसे ज्यादा असर साउथ एमपी में देखने को मिलेगा. मौसम विभाग की माने तो इस बदलाव के कारण कई इलाकों में हल्की बारिश और गरज चमक के साथ तेज हवा और ओले पड़ने की संभावना है.

मौसम विभाग के मुताबिक अरब सागर से आ रही नमी के वजह से मौसम का मिजाज बदलेगा. अरब सागर में हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात बन रहा जिसके चलते आज प्रदेश के कई जिलों में बादल छाए रहेंगे. बदलते मौसम के चलते दिन और रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई. प्रदेश में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस खरगोन और न्यूनतम तापमान 10.5 डिग्री सेल्सियस ग्वालियर में किया गया दर्ज.

इन जिलों में यलो अलर्ट

मौसम विभाग ने बुरहानपुर, बड़वानी, खंडवा, खरगोन, अलीराजपुर में यलो अलर्ट जारी किया गया है. यहां गरज चमक और आंधी की संभावना जताई गई हैं, वहीं इंदौर संभाग के जिलों में और बैतूल व हरदा जिले में भी कहीं-कहीं बारिश दर्ज की जा सकती है. मौसम विभाग की माने तो कई इलाकों में ओले भी पड़ सकते हैं.

कैसा रहा आपके शहर का हाल

बीते दिनों भोपाल में 30.6 डिग्री, इंदौर में 29.7, ग्वालियर 28.2, जबलपुर 30.2 और उज्जैन में 31.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा बैतूल में 27.7 डिग्री, पचमढ़ी 29.2, रायसेन 28, शिवपुरी 28, खजुराहो 28.8, नौगांव 27, मलाजखंड 27.3 डिग्री दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक हवाओं का रूख बार-बार बदलने से तापमान में उतार चढ़ाव का दौर जारी है. दिन के तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है. फिलहाल अगर पूरे प्रदेश के मौसम की बात करें तो अभी मौसम सामान्य बना हुआ है.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़ें: स्कूल में घुसे नकाबपोश बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, सड़क बना रहे मजदूर जान बचाकर भागे

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT