MP में 4 दिन बदला रहेगा मौसम, कहीं बारिश तो कहीं पर चलेगी तेज आंधी, जानें कैसा रहेगा आपके शहर का हाल

एमपी तक

ADVERTISEMENT

MP Weather Update, MP Weather News, Cold, Winter, Cold Winds, "MP Weather, Today Weather Update, cold in mp, cold in chhattisgarh, mp news, mp weather news, mp weather forecast, madhya pradesh mausam, Today Weather Update, winters in mp, madhya
MP Weather Update, MP Weather News, Cold, Winter, Cold Winds, "MP Weather, Today Weather Update, cold in mp, cold in chhattisgarh, mp news, mp weather news, mp weather forecast, madhya pradesh mausam, Today Weather Update, winters in mp, madhya
social share
google news

MP Weather News: मध्यप्रदेश में अब ठंड का मौसम समाप्त होने को है लेकिन अभी भी सुबह और रात में ठंडक बनी हुई है और तेज धूप के बाद भी सर्द हवाएं चल रही हैं. लेकिन अगले 4 दिन भी मध्यप्रदेश का मौसम बदला-बदला नजर आएगा. क्योंकि अगले 4 दिन मध्यप्रदेश के कई इलाकों में बारिश भी हो सकती है तो कुछ इलाकों में तेज आंधी भी चल सकती है.

शनिवार रात में बैतूल, छिंदवाड़ा, सिवनी और बालाघाट में बारिश आने की संभावना है. वहीं जबलपुर, ग्वालियर, सागर, रीवा और नर्मदापुरम संभाग के कई जिलों में भी बारिश का अनुमान मौसम विभाग लगा रहा है. इन सबके बीच दतिया की रात सबसे ठंडी बताई जा रही है. यहां न्यूनतम तापमान अभी भी 4.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है.

वहीं ग्वालियर, जबलपुर, सहित मध्यप्रदेश के 11 शहरों का दिन का तापमान 25 डिग्री सेल्सियस से कम रहा है. वहीं शुक्रवार रात को भोपाल में 11.1 डिग्री, इंदौर में 13.1 डिग्री, ग्वालियर में 6.2 डिग्री, जबलपुर में 10.2 डिग्री और उज्जैन में 11.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है. वहीं दतिया, रीवा, नौगांव, खजुराहो, राजगढ़, सतना, सीधी, धार, पचमढ़ी, गुना, उमरिया, रतलाम, सागर, रायसेन, मंडला में 10 डिग्री सेल्सियस से कम तापमान दर्ज किया गया.

आज रात से एमपी के मौसम में आएंगे बदलाव

मौसम विभाग के वैज्ञानिकों के अनुसार अगले 24 घंटे उत्तरी हवाएं चलेंगी. इसके बाद हवाएं पूर्वी हो जाएंगी. बंगाल की खड़ी में नमी आना शुरू होगी और इसके कारण ही शनिवार रात से बैतूल, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट में बारिश शुरू हो सकती है. फरवरी महीने का दूसरा सप्ताह शुरू हो चुका है और बसंत के दिनों की शुरूआत होने वाली है. जो संकेत दे रही है कि अब सर्दियां जाने वाली हैं. जल्द ही बसंत ऋतु शुरू हो जाएगी, जिसमें लोगों को तेज ठंड से राहत मिल जाएगी. बसंत ऋतु में न ज्यादा ठंड न ज्यादा गर्मी पड़ती है और मौसम बेहद खुशनुमा हो जाता है. इस बार मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ी, जिसकी वजह से मध्ययप्रदेश के रहवासियों को खास परेशानियों का सामना भी करना पड़ा था.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़ें- Ladli Behna Yojana: सीएम मोहन यादव आज देंगे लाड़ली बहनों को फिर से खुशखबरी, रहें इसके लिए तैयार

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT