दोस्त से मिलने पाकिस्तान गई अंजू ने Video जारी कर कहा- मेरी कहानी सीमा हैदर जैसी नहीं

सर्वेश पुरोहित

ADVERTISEMENT

Anju in Pakistan video viral Shocking answer on question of marriage
Anju in Pakistan video viral Shocking answer on question of marriage
social share
google news

Anju-Nasarulla Story: राजस्थान के भिवाड़ी से फेसबुक पर बने दोस्त नसरुल्ला से मिलने पाकिस्तान गई 2 बच्चों की मां अंजू ने वीडियो जारी कर लोगों से अपील की है कि मेरे परिवार को परेशान न किया जाए. अंजू ने वीडियो के जरिए बताया कि वह पाकिस्तान वीजा लेकर आई है और भागी नहीं है. अंजू ने कहा कि मेरे परिवार को परेशान न किया जाए, मैं दो-तीन दिन में लौट रही हूं. हालांकि उनके पति का कहना है कि वह जयपुर घूमने के लिए गई थी और वहां से पाकिस्तान चली गई है. पति ने ये भी कहा है कि अंजू पाकिस्तान में अपने प्रेमी के पास चली गई है, जिससे सोशल मीडिया पर उनकी मुलाकात हुई थी.

वहीं, अंजू ने वीडियो जारी कर बताया है कि वह कुछ ही दिनों के लिए ही पाकिस्तान आई है. 2-3 दिन में वह वापस इंडिया आ रही हैं और उनके परिवार को परेशान न किया जाए. अंजू ने कहा कि जैसे उनके जाने की कानूनी प्रक्रिया थी, वैसे ही लौटने की प्रक्रिया भी होगी और मैं पूरी तरह से सुरक्षित हूं. अंजू ने अपील करते हुए कहा कि उनके रिश्तेदार और बच्चों को परेशान न किया जाए. वो 2-3 दिन में पाकिस्तान से वापस भारत लौट आएगी. अंजू ने ये भी कहा है कि उसकी कहानी सीमा हैदर जैसी बिलकुल नहीं है. मेरी तुलना उससे न की जाए.

बता दें कि अंजू के पिता ग्वालियर के टेकनपुर के पास रहते हैं और वह कई साल पहले धर्म परिवर्तन कर चुके हैं. उन्होंने एमपी तक से बातचीत में बेटी अंजू को सनकी बताया है. साथ ही कहा है कि उनका अंजू से कई सालों से संबंध नहीं है.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

मेरी कहानी कोई सीमा हैदर जैसी नहीं: अंजू

अंजू ने वीडियो में ये भी कहा कि मेरी कहानी कोई सीमा हैदर जैसी नहीं है. पाकिस्तान के नसरुल्ला से मेरी दोस्ती 2020 में हुई थी. काम के सिलसिले में मैंने फेसबुक पर अकाउंट बनाया. उसी दौरान नसरुल्ला से मेरी बातचीत शुरू हुई. पहले फेसबुक से होती थी बाद में नंबर एक्सचेंज हुए और व्हाट्सएप पर बातचीत होना शुरू हुई. मैं नसरूल्ला को दो-तीन साल से जानती हूं. नसरुल्ला के बारे में मां और बहन को बताया था.

अंजू बोली- भारत लौटने के बाद तय करेंगी क्या करना है?
फेसबुक फ्रेंड से मिलने अंजू ने वायरल वीडियो में बताया, ‘पति के साथ मेरे संबंध अच्छे नहीं है. मेरी मजबूरी थी जो मैं उनके साथ रह रही थी. इसलिए मैंने अपने साथ भैया-भाभी को भी रखा है. मैं बच्चों को पढ़ाने के लिए और काम करने के लिए उनके साथ रह रही थी. बीच मैंने गुरुग्राम में भी जॉब की है. नसरुल्ला से शादी करने की कोई मंशा नहीं है. मैं पाकिस्तान घूमने आई हूं. मैं इंडिया आकर पति से अलग बच्चों के साथ रहना चाहती हूं. फिलहाल मैं पति के साथ रहती थी.

ADVERTISEMENT

मिस्ट्री बन गई अंजू
बता दें कि अंजू का घर बलिया जिले में, ननिहाल यूपी के जालौन में, ससुराल राजस्थान के भिवाड़ी में और अब वह अपने फेसबुक फ्रेंड से मिलने पाकिस्तान चली गई है. अंजू के पासपोर्ट पर ननिहाल जालौन के माधौगढ़ तहसील के कैलोर गांव का एड्रेस है. अंजू का परिवार ईसाई धर्म अपना चुका है. इसलिए उनके रिश्तेदार इनसे ताल्लुक नहीं रखते हैं. अंजू पहले रियल स्टेट कंपनी में काम करती थी. वर्तमान में राजस्थान के भिवाड़ी की होंडा एजेंसी में थी कार्यरत है.

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान जाने वाली अंजू को उसके पिता ने क्योंं कहा सनकी? बेटी को लेकर किए चौंकाने वाले खुलासे

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT