आदिवासी से अमानवीय कृत्य के आरोपी के घर पर बुलडोजर की कार्रवाई, NSA में बंद है आरोपी

हरिओम सिंह

ADVERTISEMENT

Bulldozer action on house of accused pravesh shukla of inhuman act from tribal accused is locked in NSA
Bulldozer action on house of accused pravesh shukla of inhuman act from tribal accused is locked in NSA
social share
google news

MP News: मध्य प्रदेश के सीधी में कथित बीजेपी कार्यकर्ता द्वारा आदिवासी युवक के साथ किए गए अमानवीय कृत्य के बाद अब आरोपी के घर पर बुलडोजर चला दिया गया है और कार्रवाई चल रही है. आरोपी प्रवेश शुक्ला ने एक आदिवासी युवक पर पेशाब करने का एक वीडियो वायरल हुआ था, बताया जा रहा था कि वह बीजेपी विधायक केदारनाथ शुक्ला का जनप्रतिनिधि है. हालांकि विधायक ने इस बात से किनारा कर लिया था. सीएम शिवराज ने इस घटना को बेहद घृणित बताते हुए कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. बाद में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा था कि आरोपी के घर पर बुलडोजर जरूर चलेगा और उसके बाद अगले कुछ ही घंटों में बुलडोजर पहुंच गया है और आरोपी प्रवेश शुक्ला का घर गिराया जा रहा है.

बता दें कि आरोपी प्रवेश शुक्ला की शर्मनाक हरकत ने पूरे देश में हंगामा मच गया गया था. मध्य प्रदेश की राष्ट्रीय स्तर पर किरकिरी हो रही थी. विपक्ष खासकर कांग्रेस बीजेपी पर हमलावर हो गई थी. देर रात आरोपी के घर पर दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया गया था, पुलिस ने एससी-एसटी एक्ट में केस दर्ज करने के साथ ही एनएसए की कार्रवाई की गई थी, अब सुबह आरोपी के घर को नेस्तानाबूत करने के लिए बुलडोजर चला दिया गया है.

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सीधी की घटना को निंदनीय बताते हुए आरोपी के अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाने की बात सुबह कही थी. नरोत्तम मिश्रा ने कहा, ‘आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और पूरे मामले में कानून अपना काम कर रहा है. यह घटना घृणित है. ये भाजपा की सरकार है यहां कानून का राज है. आरोपी के अतिक्रमण पर बुलडोजर चलेगा.’

सीधी मामले की जांच के लिए बीजेपी ने बनाई कमेटी
सीधी में हुई घृणित घटना की जांच के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने राज्य कोल जनजाति विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रामलाल रौतेल समेत 4 सदस्यीय समिति का गठन किया है. समिति में अध्यक्ष रौतेल के अलावा विधायक शरद कोल, विधायक अमरसिंह और प्रदेश उपाध्यक्ष कांतदेव सिंह शामिल हैं. यह समिति संपूर्ण तथ्यों की जांच कर तत्काल प्रतिवेदन रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़ें: सीधी की शर्मनाक घटना पर गरमाई सियासत, बीजेपी पर हमलावर विपक्ष; गृहमंत्री बोले- जरूर चलेगा बुलडोजर

ये भी पढ़ें: कथित BJP नेता का शर्मनाक Video वायरल होते ही पार्टी के विधायक ने झाड़ लिया पल्ला, कही ये बात

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT