गुना में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, महिला समेत 6 गिरफ्तार; अमीर व्यापारियों को लेते थे झांसे में

विकास दीक्षित

ADVERTISEMENT

mptak
social share
google news

Guna News: गुना में सेक्सटॉर्शन (sextortion) के नाम पर व्यापारियों को ब्लैकमेल करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है. पुलिस ने ब्लैकमेलिंग (blackmailing) में शामिल एक महिला समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए गिरोह का संचालक राम सोनी है, जो बीजेपी नेता बताया जा रहा है. मुख्य आरोपी राम सोनी वर्तमान में शासकीय पीजी कॉलेज जनभागीदारी समिति का सदस्य है. मामले का खुलासा उस वक्त हुआ जब गुना के एक कपड़ा व्यापारी ने ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर मामले की शिकायत पुलिस (Police) में की. जानते हैं कि महिला ने कैसे व्यापारियों को अपने जाल में फंसाया.

सेक्सटॉर्शन से जुड़े इस मामले में महिला द्वारा हनी ट्रेप में फंसाकर लाखों रुपये वसूले गए जिसमें महिला का पति भी शामिल था. पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर ने बताया कि महिला ने अपने पति के साथ मिलकर लोगों को अपने जाल में फंसाया. अनैतिक तरीके से पैसा कमाने के लिए इस तकनीक का सहारा लिया गया. गिरोह में महिला सहित राम सोनी, अमित कुचबंदिया, आशीष सेन , चंद्रमोहन ओझा , देवेंद्र जादौन को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ऐसे फंसाया जाल में

गुना के व्यवसायी व्यापारी दीपक जैन ने बताया कि वह कपड़ा व्यवसायी है. जुलाई के महीने में सोशल मीडिया के माध्यम से महिला से संपर्क हुआ था. महिला ने उसे भाई बनाकर 5500 रुपये उधार लिए थे. पहली बार गाड़ी की किश्त भरने के नाम पर 3 हजार रुपये लिए, दूसरी बार बीमारी का हवाला देकर 2500 रुपये लिए गए. उक्त महिला ने ब्याज समेत पैसे वापस लौटाने की बात कही थी. 5 अगस्त को महिला ने व्यापारी दीपक जैन को पैसे लौटाने के लिए अपनी सहेली के घर बुलाया. इसी दौरान उसका अश्लील वीडियो बनाया गया.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

नशीली चाय पिलाकर बनाया शिकार

फरियादी दीपक जैन महिला की सहेली के घर पहुंचा तो उसे चाय पिलाई गई. दीपक का दावा है कि महिला ने उसकी चाय में नशीला पदार्थ मिला दिया था, जिससे वो बेहोश हो गया. बेहोशी की हालत में महिला ने उसका अश्लील वीडियो शूट कर लिया. वीडियो के बारे में दीपक जैन को 22 अगस्त को पता चला. अश्लील वीडियो एक युवक ने दीपक जैन को भेजा था.

ऐसे हुआ खुलासा

दीपक जैन ने बताया कि महिला उसे ब्लैकमेल करने लगी थी कि यदि 3 लाख रुपये नहीं दिए तो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जाएगा. बदनामी के डर से व्यापारी कुछ दिनों तक चुप रहा, लेकिन जब परेशानी ज्यादा बढ़ गई तो पुलिस से शिकायत की गई. पुलिस ने मामले की जांच की तो बड़े रैकेट का खुलासा हुआ. महिला और उसका पति देवेंद्र जादौन इस सेक्स रैकेट को चला रहे थे. इसका सरगना राम सोनी निकला, जिसे बीजेपी नेता बताया जा रहा है.

ADVERTISEMENT

पुलिस जांच में हुआ बड़ा खुलासा

पुलिस की जांच में पता चला कि महिला ने कई व्यापारियों को अपने जाल में फंसा रखा था. कस्तूरबा नगर इलाके में एक मकान के अंदर अश्लील वीडियो बनाये गए थे. बल्ब के होल्डर में हिडन कैमरा लगाया गया था, जिसमें वीडियो रिकॉर्ड किये गए. पुलिस ने छापेमारी में अश्लील डीवीडी, कैमरा, लैपटॉप समेत अन्य उपकरण बरामद किए हैं. फिलहाल सभी लोगों को गिरफ्तार लर लिया गया है.

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें: इंस्टाग्राम पर 25 फेक अकाउंट, 40 लड़कियों की शिकायत के बाद आरोपी अरेस्ट, NSA के तहत हुई कार्रवाई

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT