प्रेमिका की जिद के आगे हार गया होमगार्ड का जवान, सुसाइड नोट में यह लिखा और लगा ली फांसी

विकास दीक्षित

ADVERTISEMENT

guna, guna sucide, sucide news, mp news, Home guard jawan lost in front of girlfriend's insistence, wrote this in suicide note and hanged himself
guna, guna sucide, sucide news, mp news, Home guard jawan lost in front of girlfriend's insistence, wrote this in suicide note and hanged himself
social share
google news

Guna News: गुना में पदस्थ होमगार्ड सैनिक लेखराज लोधा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. आत्महत्या से पहले युवक ने सुसाइड नोट भी लिखा है. जिसमें आत्महत्या के कारणों का खुलासा किया गया है. हालांकि अब तक नोट की पुष्टि नहीं हो पाई है कि ये होमगार्ड लेखराज लोधा का ही लिखा हुआ है. होमगार्ड जवान हर मंगलवार गांव से गुना ड्यूटी करने आता था. उसके साथ वालों ने बताया कि लेखराज हमेशा तनाव में ही रहता था. सैनिक ने अपने सुसाइड नोट में अपनी प्रेमिका उसके परिजनों पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

सुसाइड नोट में होमगार्ड सैनिक ने अपना दर्द बयां करते हुए लिखा है, ‘उसे पिछले कुछ समय से प्रताड़ित किया जा रहा है. सैनिक लेखराज एक युवती से प्यार करता था. प्रेम प्रसंग पिछले ढाई साल से जारी था. इसी बीच युवती लेखराज से पैसों की मांग भी करने लगी थी. पैसे न देने पर युवती रैप की झूठी रिपोर्ट दर्ज कराने की धमकी देती थी. जिसके कारण हाेमगार्ड सैनिक ने आत्महत्या करने का फैसला किया है.’

युवती लगातार कर रही थी पैसों की डिमांड

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

लेखराज युवती की डिमांड को पूरा करने के लिए उसे कभी 5 कभी 10 हजार रुपये देने लगा. ये बात युवती के माता पिता को पता चली तो उन्होंने सैनिक लेखराज लोधा पर शादी करने और 10 लाख रुपये देने का दबाव बनाया. सुसाइड नोट में लिखा गया है कि युवती के पिता ने पैसे नहीं देने पर कैंट थाने में रेप का केस दर्ज कराने की धमकी दी थी. एक स्टाम्प पेपर पर भी युवती के परिजन और लेखराज के बीच लिखापढ़ी भी की गई थी.

सैनिक के खिलाफ एकपक्षीय रिपोर्ट दर्ज
मृतक लेखराज ने लिखा है कि उसके खिलाफ कैंट थाने में एकतरफा एफआईआर दर्ज करने के आदेश दे दिए गए. मामला लड़की से जुड़ा था, इसलिए पुलिस ने भी होमगार्ड सैनिक को दोषी ठहरा दिया, लेखराज ने थाने में अपने बयान दर्ज कराए और अपने गांव मंगवार चला गया. मोबाइल फोन स्विच ऑफ करने के बाद सूसाइड नोट लिखकर फांसी लगा ली. सुसाइड नोट में लिखा कि ” मम्मी पापा मुझे माफ़ कर देना ,मौत के बाद ये तीनों मेरे परिवार पर भी इल्जाम लगा सकते हैं”

पूरे मामले की जांच में जुटी पुलिस
कैंट थाना प्रभारी संजीत मावई ने बताया कि युवती के परिजनों ने कैंट थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, कि लेखराज लोधा ने उनकी लड़की के साथ शादी का वादा किया था, लेकिन अब शादी से मुकर रहा है. जब लड़की नाबालिग थी उस वक्त स्टाम्प पेपर पर आपसी समझौता करते हुए शादी करने की लिखापढ़ी की गई थी. पहले युवती नाबालिग थी अब बालिग हो गई है. कैंट थाने में दोनों पक्षों के बीच राजीनामा हो गया था. इसलिए किसी भी प्रकार का केस दर्ज नहीं किया गया. युवक लेखराज लोधा ने सूसाइड क्यों की इसकी जांच की जा रही है.

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें: NEET एग्जाम का रिजल्ट देखने निकला छात्र नहीं लौटा घर, ढूंढने पर मिला इस हाल में

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT