VIDEO: सीएम मोहन यादव के उज्जैन में BJP नेता की जमकर पिटाई, घरवालों को भी नहीं छोड़ा

संदीप कुलश्रेष्ठ

ADVERTISEMENT

Crime News, MP News, Ujjain News, Ujjain Crime News, MP Crime News, mp news update, BJP Leader Dispute, murder, madhya pradesh news, MP Police, Ujjain Crime, MP Police
Crime News, MP News, Ujjain News, Ujjain Crime News, MP Crime News, mp news update, BJP Leader Dispute, murder, madhya pradesh news, MP Police, Ujjain Crime, MP Police
social share
google news

Ujjain Crime: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के गृहनगर उज्जैन में भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष पर घर के बाहर कार खड़ी करने की बात को लेकर हमला हो गया. हमले में पथराव गाली-गलौज का वीडियो सामने आया है. घटना का वीडियो सामने आया जिसमें आरोपी विश्वकर्मा के घर पत्थर बरसाते हुए मारपीट कर रहे हैं. घर में महिलाओं के चिल्लाने की आवाज आ रही है. मामले में पुलिस ने वीडियो के आधार पर बदमाशों के विरुद्ध प्रकरण कायम किया है.

घायल हुए भाजपा किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष दिनेश विश्वकर्मा का घटना को लेकर कहना है कि आए दिन यह लोग घर के पास खोले गए ऑफिस में आते हैं, दारू पीते हैं और 20 – 25 गाड़ियां रखी ही रहती है कल भी वैगनार कार को हटाने की बात कहने पर गाली-गलौज और हमला किया गया. हमले में घर के 8 से 10 सदस्यों के घायल होने की बात कही गई है, जो अस्पताल में भर्ती हैं.

वहीं एडिशनल एसपी जयंत सिंह राठौड़ का कहना है कि मामले में प्रकरण कायम किया गया है आरोपियों को ढूंढा जा रहा है. जानकारी लगते ही तत्काल पुलिस बल वहां पहुंच गया था. आरोपियों के मिलने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

क्यों हुआ हमला? दिनेश विश्वकर्मा ने बताई पूरी कहानी

भाजपा किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष दिनेश विश्वकर्मा ने बताया, ‘मेरे घर के पास में इन लोगों का एक ऑफिस खोल रखा है. इन्होंने दिन भर इधर-उधर रहते हैं. रात को वहां जाते हैं दारू पीने खाने पीने. आए दिन 20-20 25-25 गाड़ियां घर के आसपास रखी रहती हैं. कल भी इसी बात को लेकर हुआ घर के सामने एक वेगनार कार लगा रखी थी. मैंने बोला भैया मेरी कर रखना है. मेरी दुकान के सामने आप कार हटाइए पहले तो मना कर दिया कि यह कर हमारी नहीं है. फिर धीरे-धीरे बोल कि नहीं हटेगी कार. फिर एक ने आकर हटाई तो बड़े भैया आए घर से तो बड़े भाई के साथ में गाली-गलौज और मारपीट कर दी. इसके बाद कार से उतरा और मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी.

ये भी पढ़िए: ठगों को पकड़ने वाले इंस्पेक्टर साहब खुद ही हो गए ठगी के शिकार, जानें कैसे पुलिस को भी लगा दिया चूना

जो भी बीच में आया उसे पीटा

धीरे-धीरे आवाज सुनकर बच्चे आए. बीचबचाव में उनके साथ भी मारपीट की उन्होंने मेरा छोटा बेटा है. उसे भी चोट लगी है. पत्नी और भाभी को भी लगी है. हम पूरे परिवार के करीब सात आठ लोग हैं. यही अस्पताल में भर्ती हैं. एक मनीष भाटी है, सरदार पटेल है, इकरार पटेल है, सोनू करके है बाबर करके है. एक कोई सोनी है. इतने लोगों के नाम जानता हूं इसके अलावा 10 से 15 लोग और थे.

ADVERTISEMENT

पुलिस कर रही है कार्रवाई

एडिशनल एसपी जयंत सिंह राठौड़ ने कहा- ‘घटना में गाड़ी पार्क करने की बात को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ है, जिसमें एक पक्ष घायल हुआ था दिनेश विश्वकर्मा की रिपोर्ट पर एक केस दर्ज किया गया है. मेडिकल कराया गया है, आरोपियों को ढूंढा जा रहा है. मिलने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, जो घटना हुई थी. उसमें तत्काल पुलिस बल पहुंच गया था और उनके द्वारा जो जानकारी ली गई है. उसमें अभी तक ऐसा कोई तथ्य प्रकाश में नहीं आया है कि इसमें कोई कट्टे से फायर किया गया है, जो फरियादी है रात में थाने गए थे उनको रात में चोट लगी थी.

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़िए: ऊपर की मंजिल पर सो रही थी पत्नी, तभी ताला तोड़कर घर में घुस गए चोर फिर जो हुआ उसने…

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT