MP के युवाओं को लेकर सरकार का बड़ा फैसला, 2 लाख नई नौकरियां और बैकलॉग के 10 हजार पद भरे जाएंगे

एमपी तक

ADVERTISEMENT

मोहन यादव ने किया 2 लाख भर्तियों का ऐलान, बैकलाग के पद भी भरे जाएंगे.
mp_jobs
social share
google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

MP के युवाओं को लेकर सरकार का बड़ा फैसला

point

2 लाख नई नौकरियां और बैकलॉग के 10 हजार पद भरे जाएंगे

point

सरकार लगातार युवाओं को लेकर जरूरी कदम उठा रही है

MP Govt 2 Lakh New Jobs: कई सालों से नौकरी पाने की तैयारी में लगे मध्य प्रदेश के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. मध्‍य प्रदेश सरकार बहुत जल्द अलग-अलग विभागों में 2 लाख नई भर्तियां निकालने जा रही है. यही नहीं, सरकार प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में भी मदद करेगी. इसके साथ ही प्रदेश में खाली बैकलॉग के 10 हजार पद भरे जाएंगे, इसकी कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है. जल्द ही इसका विज्ञापन निकाला जाएगा. 

मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने छिंदवाड़ा की अमरवाड़ा सीट में जीत के बाद दो लाख नई नौकरियों का ऐलान किया. सीएम मोहन यादव ने कहा- हमारी सरकार गरीबों की सरकार है. उनके जीवन में खुशियां लाने के लिए हर जरूरी कदम उठाएंगे. बहन-बेटियों की कोई योजना बंद नहीं होगी. सेल्फ हेल्प ग्रुप के माध्यम से उनकी बेहतरी के प्रयास करेंगे. युवाओं के लिए हमारी सरकार 2 लाख नई नौकरियां देने वाली है. इसके अलावा जो युवा परीक्षाओं की कोचिंग करना चाहते हैं, उनकी फीस, रहने की व्यवस्था सरकार की तरफ से की जाएगी. 

एक साल में भरे जाएंगे 10 हजार बैकलॉग पद

राज्य सरकार ने प्रदेश में खाली अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के बैकलॉग पदों को भरने एक साल के समय में बढ़ोतरी की है. प्रदेश में 17 हजार बैकलॉग पदों में से अभी सात हजार पदों को ही भरा गया है. इसमें से 10 हजार पद खाली हैं. जिनके भरने के लिए एक साल की समय सीमा बढ़ाई गई है. कैबिनेट ने इसे मंजूरी दे दी है और जल्द ही इसके लिए विज्ञापन निकाला जाएगा.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़ें: MP Police Bharti 2024: युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, CM मोहन यादव ने किया पुलिस में बंपर भर्ती का ऐलान

टीचर के 9 हजार पदों पर भर्तियां

एमपी में शिक्षक के 9 हजार पदों पर भर्तियां की जाएंगी. माध्यमिक और प्राथमिक शिक्षक भर्ती परीक्षा अगस्त 2024 में कराने की  तैयारी है. इनमें विषय शिक्षकों के साथ ही खेल और गायन-वादन शिक्षक के पद भी शामिल हैं. हिंदी भाषा, अंग्रेजी भाषा, संस्कृत भाषा, गणित, विज्ञान और समाजिक विज्ञान के विषय शिक्षकों की भर्ती माध्यमिक और प्राथमिक शालाओं के लिए की जाएगी. इसके साथ ही गायन-वादन, नृत्य और खेल शिक्षक की भी भर्ती की जाएगी. 

ये भी पढ़ें: MP Teacher Bharti 2024: MP में शिक्षकों की बंपर भर्ती, 9 हजार पदों पर निकली वैकेंसी, ऐसे करें अप्लाई?

MP में बंपर पदों पर निकलीं भर्तियां

MPPEB  द्वारा आयोजित कराई जाने वाली इन परीक्षाओं की तारीख और समय के साथ ही परीक्षाओं से संबंधित अन्य जानकारी के लिए आप MPPEB की वेबसाइट पर जा सकते हैं.

ADVERTISEMENT

इन 12 परीक्षाओं का शेड्यूल जारी

माध्यमिक शिक्षक (खेल, गायन वादन व नृत्य) तथा प्राथमिक शिक्षक (खेल, गायन वादन व नृत्य) चयन परीक्षा तथा माध्यमिक (विषय) शिक्षक चयन परीक्षा.
प्राथमिक शाला शिक्षक पात्रता परीक्षा.
महिला बाल विकास पर्यवेक्षक परीक्षा.
सहायक उपनिरीक्षक , प्रधान आरक्षक चयन परीक्षा.
वनरक्षक, क्षेत्र रक्षक एवं जेल प्रहरी परीक्षा.
महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रशिक्षण केद्रों में प्रशिक्षण हेतु प्रवेश परीक्षा (ANMTST) – 2023.
प्री नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट (PNST)- 2023.
समूह-3 उपयंत्री एवं अन्य समकक्ष पदों हेतु भर्ती परीक्षा.
समूह-4 के अंतर्गत सहायक वर्ग-3 व अन्य समकक्ष पदों हेतु संयुक्त भर्ती परीक्षा.
समूह-1 उपसमूह-3 मेडिकल सोशल वर्कर व अन्य समकक्ष पदों हेतु भर्ती परीक्षा.
समूह-2 उपसमूह-3 स्वच्छता निरीक्षक व अन्य समकक्ष पदों हेतु भर्ती परीक्षा.
समूह-2 उपसमूह-4 सहायक संपरीक्षक व अन्य समकक्ष पदों हेतु भर्ती परीक्षा.

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें: Job Alert: मध्य प्रदेश के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी! इन पदों पर निकलीं बंपर भर्तियां, PEB ने निकाला नोटिफिकेशन

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT