दिग्विजय सिंह ने लगाए BJP प्रदेश अध्यक्ष पर हत्यारों को बचाने के आरोप, चल रहा हाईवोल्टेज ड्रामा

लोकेश चौरसिया

ADVERTISEMENT

Digvijay Singh sits on strike, MP News, MP Election 2023, Madhya Pradesh, Madhya Pradesh Politics, Digvijay Singh, मध्य प्रदेश, मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव, मध्य प्रदेश
Digvijay Singh sits on strike, MP News, MP Election 2023, Madhya Pradesh, Madhya Pradesh Politics, Digvijay Singh, मध्य प्रदेश, मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव, मध्य प्रदेश
social share
google news

MP Election 2023: छतरपुर की राजनगर विधानसभा (Rajnagar Vidhansabha) सीट पर चुनावों के दौरान हुई कांग्रेस (Congress) नेता की मौत पर सियासत गरमाई हुई है. इस मामले में आरोपी भाजपा प्रत्याशी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ रातभर धरने पर बैठे रहे. दिग्विजय सिंह थाने के सामने ही मृतक कांग्रेस नेता (Congress Leader) का शव रखकर धरना प्रदर्शन करने लगे,  जब मांग नहीं मानी गई तो वे थाने के सामने ही सो गए और कहा कि जब तक आरोपियों पर कार्रवाई नहीं होती, तब तक नहीं हटूंगा. दिग्विजय सिंह ने इस मामले में बीजेपी पर जमकर हमला बोला.

Loading the player...

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह रात करीब 11 बजे खजुराहो थाने की ठीक सामने धरने पर बैठ गए. उनके साथ पत्नी अमृता सिंह भी मौजूद थीं. दिग्विजय सिंह आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए. उनके इस धरना प्रदर्शन में सैकड़ों कांग्रेसी नेता और मृतक कांग्रेस नेता सलमान खान के परिजन भी मौजूद रहे. इन सभी की मांग थी कि सलमान खान के 20 हत्यारों में से किसी एक को पुलिस गिरफ्तार कर ले तो यह धरना प्रदर्शन खत्म कर दिया जाएगा.

Loading the player...

ये भी पढ़ें: MP Election 2023: चंबल में नहीं थम रहा हंगामा, BJP के मंत्री पर लगे बूथ कैप्चरिंग कराने के आरोप

पुलिस प्रशासन वीडी शर्मा की सुनता है

दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा, “पुलिस सुन ही नहीं रही, इसलिए तो रात में थाने के सामने बैठना पड़ रहा है. पुलिस प्रशासन सीएम शिवराज और वीडी शर्मा की सुनता है, इसीलिए मृतक के परिजनों को न्याय मिलने में टाइम लग रहा है. मगर हम लोग मृतक के परिजनों का साथ लगातार देते रहेंगे.” दिग्विजय सिंह के नेतृत्व में करीब 2 घंटे तक धरना प्रदर्शन चलता रहा. धरना प्रदर्शन को लगातार जारी रखने के लिए टेंट भी लगवा लिया गया. ठंड के मौसम को ध्यान में रखते हुए गद्दे भी मंगवाए गए और यह प्रदर्शन रात के वक्त लगातार चलता रहा.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

Loading the player...

ये है पूरा मामला

16 नवंबर की रात करीब ढाई बजे भाजपा और कांग्रेस नेता आपस मे भिड़ गए थे. विवाद के बाद कांग्रेस नेता सलमान खान की एक्सीडेंट में मौत हो गई थी. जिसे लेकर कांग्रेस ने भाजपा प्रत्याशी अरविंद पटेरिया पर आरोप लगाए थे. राजनगर से कांग्रेस प्रत्याशी कुंवर विक्रम सिंह नातीराजा की शिकायत पर पुलिस ने भाजपा प्रत्याशी अरविंद पटेरिया सहित 20 भाजपा नेताओं पर हत्या जैसी संगीन धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था, लेकिन किसी को गिरफ्तार नहीं किए जाने से कांग्रेसियों में आक्रोश था.

ये भी पढ़ें: दिग्विजय ने CM शिवराज से किस नेता के घर बुलडोजर चढ़ाने की कर दी मांग, क्यों मचा है हंगामा?

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT