MP Election: मुश्किलों में घिरीं सिंधिया समर्थक नेता इमरती देवी, BJP नेत्री ने लगाए गंभीर आरोप

सर्वेश पुरोहित

ADVERTISEMENT

imarti devi news, mp news, politics
imarti devi news, mp news, politics
social share
google news

MP Election 2023: विधानसभा चुनावों (Assembly Election 2023) से पहले सिंधिया समर्थक नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री इमरती देवी (Imarti Devi) मुश्किलों में घिर गई हैं. डबरा (Dabra) की बीजेपी नेता इमरती देवी पर उनकी ही पार्टी की एक महिला नेता ने 45 लाख रिश्वत लेने और जान से मारने की धमकी देने जैसे कई गंभीर आरोप लगाए हैं. आरोप लगाने वाली महिला नेता इमरती देवी को अपना राजनीतिक गुरू बता रही हैं, जबकि इमरती देवी का कहना है कि वह उन्हें जानती तक नहीं हैं. इस पूरे मुद्दे का कनेक्शन विधानसभा चुनावों (Vidhansabha Chunav) की टिकट उम्मीदवारी से जोड़कर भी देखा जा रहा है. एसपी राजेश चंदेल ने मामले में जांच के बाद कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

जिला पंचायत सदस्य नेहा परिहार ने शनिवार को एसपी राजेश चंदेल को एक आवेदन दिया, जिसमें उन्होंने पूर्व मंत्री एवं लघु उद्योग निगम की अध्यक्ष इमरती देवी पर धमकाने और 45 लाख रुपए हड़पने का आरोप लगाया है. जिला पंचायत सदस्य नेहा परिहार कहना है कि उन्हें जिला पंचायत अध्यक्ष बनवाने के लिए इमरती देवी ने 45 लाख रुपए लिए थे. वो पैसे इमरती देवी ने वापस नहीं किए हैं, जबकि वह अध्यक्ष नहीं बन सकी थीं.

ये भी पढ़ें: शिवराज के CM बनने के सवाल उमा भारती का चौंकाने वाला जवाब, इसे सुन BJP हो जाएगी हैरान

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

जान से मारने की धमकी

जिला पंचायत सदस्य नेहा परिहार ने इमरती देवी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. दरअसल परिहार भी डबरा विधानसभा सीट से अपनी उम्मीदवारी जता रही हैं. इसी के बाद से दोनों भाजपा समर्थित नेताओं में आपस में घमासान छिड़ा हुआ है. नेहा परिहार ने आरोप लगाते हुए कहा कि इमरती देवी ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है. परिहार ने कहा, “इमरती देवी को ऐसा लगता है कि कोई डबरा से कोई उन्हें फाइटर नहीं होना चाहिए. वे जान से मारने की धमकी देती हैं, आपराधिक षड्यंत्र में पति को फंसाने की धमकी देती है.”

ये भी पढ़ें: सिंधिया से रिश्तों पर पहली बार बोले कमलनाथ, बताई 2020 में सरकार गिरने की इनसाइड स्टोरी

ADVERTISEMENT

तुम मेरे सामने ही चुनाव लड़ोगी

जिला पंचायत सदस्य नेहा परिहार ने आरोप लगाया कि इमरती देवी डबरा में किसी दूसरी हम समाज की महिला को खड़े होने देना नहीं चाहती हैं, इसलिए उन्हें और उनके पति सहित बच्चों को खत्म करने की धमकी दी जा रही है. नेहा परिहार का कहना है, “जिला पंचायत सदस्य होने के नाते मेरा इंटरव्यू हुआ था, तो मुझसे पूछा गया था कि अगर आप को कोई पार्टी टिकिट देती है तो चुनाव लड़ोगी तो मैने बोला हां मैं चुनाव लड़ूंगी. इसी बात पर उनका माइंड डिस्टर्व हो गया और वो मुझे धमकियां देने लगीं कि हम तुमको लाये पॉलटिक्स में और तुम ही मेरे सामने चुनाव लड़ोगी.” इस पूरे मामले में इमरती देवी ने कहा, “मैं किसी नेहा परिहार को नहीं जानती हूं और जिसने इतने पैसे दिए, उसके पास आये कहां से इतने पैसे… ये पता करो.”

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें: MP Election 2023: कब कम होंगी सिंधिया की मुश्किलें? अब इस कट्टर समर्थक ने छोड़ी पार्टी

मेरे खिलाफ राजनीति चल रही है- इमरती देवी

इस पूरे मामले पर पूर्व मंत्री इमरती देवी ने कहा, “अगर मैंने कुछ भी कहा हो ये राजनीति चल रही है मेरे खिलाफ और आप भी जानते हो कि कराने बाला कौन है. अब कराने वाले की हिम्मत सामने आने की पड़ नहीं रही है. मुझे न पैसे का पता, अगर 45 लाख रुपये दिए हैं तो किसको दिए. और जो दिए तो इतने पैसे आए कहां से. एक आदमी कोई काम नहीं कर रहा हो उस पर इतने पैसे आये कहां से उस पर से भी हिसाब मांगो आप मीडिया.”

धान काटने आईं थी, इतनी प्रॉपर्टी कैसे आई

नेही परिहार ने कहा, ‘हमने अपनी मां की प्रॉपर्टी सेल आउट करके 45 लाख रुपये इमरती को दिए थे. न पैसे दे रही हैं और उल्टे-सीधे पॉइंट उठाकर शादी बाला पॉइंट उठा रहीं हैं, कुल मिलाकर टोटल साजिश है. धमकी दे रहीं हैं, हमें जनता ने चुना हम अधिकारियों के पास जाते हैं विकास की फ़ाइल लेकर तो यह मना कर देती हैं, कि इनका काम मत करो. अधिकरी कहते हैं कि इमरती जी ने बोला है इनका सपोर्ट नहीं करना है. अब उनका पता करिए जब वो डबरा में आईं थी धान काटने तो अब इतनी प्रॉपर्टी कहां से आई? उनकी आज करोड़ों की कोठियां बनी हुई हैं. 100 वीघा उनकी जमीन है. EOW में भी शिकायत करेंगें.’

ये भी पढ़ें: MP Politics: ज्योतिरादित्य सिंधिया का कांग्रेस पर हमला, बोले- कांग्रेस की नीति ही ‘यूज एंड थ्रो’ वाली

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT