MP Politics: नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे का वीडियो किसने किया लीक? जीतू पटवारी ने कर दिया खुलासा!

एमपी तक

ADVERTISEMENT

mp news, narendra singh tomar, ramu tomar, jitu patwari, mp bjp, mp election 2023, mp politics, mp news, mp election update, mp breaking news, shivraj singh chouhan, narendra modi, pm modi, mp bjp, mp congress,
mp news, narendra singh tomar, ramu tomar, jitu patwari, mp bjp, mp election 2023, mp politics, mp news, mp election update, mp breaking news, shivraj singh chouhan, narendra modi, pm modi, mp bjp, mp congress,
social share
google news

MP Politics News:  मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश भर में 3 वीडियो क्लिप वायरल होने से बीजेपी और उनके नेता खासे परेशान दिखाई दिए थे. ये वीडियो केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे के थे. जिसके बाद कांग्रेस ने बीजेपी, तोमर समेत प्रदेश की मौजूदा सरकार पर जमकर हमला बोला था. पिछले कई दिनों से मामला ठंडे बस्ते में पड़ा हुआ था. लेकिन अब पूर्व मंत्री जीतू पटवारी के एक बयान ने इस वायरल वीडियो की चर्चा पूरे प्रदेश में शुरू कर दी है. पटवारी ने बताया कि ये वीडियो किसने वायरल कराया था.

दरअसल पूर्व मंत्री जीतू पटवारी मीडिया से बातचीत कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने एक बार नहीं बल्कि कई बार सीएम शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद ज्ञापित किया. वो इसलिए क्योंकि उनके अनुसार नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे रामू तोमर का वीडियो शिवराज सिंह चौहान ने लीक किया था.

क्या कहा जीतू पटवारी ने?

जीतू पटवारी ने कहा “बहुत-बहुत धन्यवाद और साधुवाद शिवराज जी, आपने नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे का वीडियो लीक कर दिया. जिस वीडियो में नशे की खेती के लिए करोड़ों रूपये की रिश्वत की बात हो रही है. मतलब 10 हजार करोड़ रूपये तक की रिश्वत की बात की जा रही है. उस वीडियो को आपने वायरल करके बहुत अच्छा काम किया है.

क्यों शिवराज पर लगाया जीतू ने आरोप

जीतू पटवारी ने शिवराज सिंह चौहान का नाम लेने के पीछे की वजह का भी खुलासा किया है. उन्होंने कहा नरेंद्र मोदी ने एक मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं बनाया. उन्होंने कहा हम केंद्र के चेहरे पर ही चुनाव लड़ेगें. मतलब साफ है कि उन्होंने 20 साल के मुख्यमंत्री पर भरोसा नहीं किया, दूसरे नंबर पर मुख्यमंत्री बनने लायक नेता नरेंद्र सिंह तोमर ही थे. तोमर मुख्यमंत्री न बने ये शिवराज चाहते थे. यही कारण है कि चुनाव के ऐन वक्त पहले ये वीडियो वायरल किए गए हैं.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

अब जीतू पटवारी के इस बयान के बाद प्रदेश का सियासी पारा चढ़ चुका है. वहीं अगले 5 दिन बाद वायरल वीडियो के असर ओर बीजेपी को हुए नुकसान का पता 3 दिसंबर को चल जाएगा.

ये भी पढ़ें: 3 दिसंबर को मतगणना रुकवाने के लिए प्रत्याशियों ने लगाई गुहार! सामने आई वजह

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT