सीधी की शर्मनाक घटना पर गरमाई सियासत, बीजेपी पर हमलावर विपक्ष; गृहमंत्री बोले- जरूर चलेगा बुलडोजर

रवीशपाल सिंह

ADVERTISEMENT

mptak
social share
google news

MP News: सीधी में कथित भाजपा कार्यकर्ता द्वारा आदिवासी युवक के साथ की गई अमानवीय वारदात पर राष्ट्रीय स्तर पर सियासत गरमाई हुई है. बसपा प्रमुख मायावती ने इस मामले को शर्मानाक बताया है. कांग्रेस समेत विपक्षी दल इस मामले पर भाजपा को घेर रहे हैं. कांग्रेस नेता कमलनाथ ने इसे आदिवासियों का अपमान बताया है. वहीं भाजपा कांग्रेस पर इस मामले के राजनीतिकरण करने के आरोप लगा रही है. इस बीच गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान सामने आ रहा है, जिसमेंं साफ कर रहे हैं कि आरोपी के घर पर बुलडोजर जरूर चलेगा.

मध्य प्रदेश के सीधी में एक शर्मनाक वारदात का वीडियो सामने आया था. जिसमें एक दलित युवक के ऊपर एक व्यक्ति सिगरेट पीते हुए पेशाब कर रहा था. पीड़ित युवक आदिवासी था. वहीं आरोपी भाजपा विधायक का प्रतिनिधि बताया जा रहा था. लेकिन विधायक ने इस मामले से पल्ला झाड़ते हुए उसे अपना प्रतिनिधि मानने से इनकार कर दिया था. हालांकि विपक्षी दल आरोपी को भाजपा नेता बताते हुए शिवराज सरकार पर हमला बोल रहे हैं.

कमलनाथ ने शिवराज सरकार को घेरा
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस घटना को अमानवीय और शर्मनाक बताया है और इस मामले को लेकर भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए हैं. कमलनाथ ने कहा, ‘सीधी जिले में एक आदिवासी युवक के ऊपर भाजपा नेता के पेशाब करने का वीडियो देखकर रूह कांप जाती है. क्या सत्ता का नशा इस कदर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं पर चढ़ गया है कि वे इंसान को इंसान नहीं समझ रहे. यह घटना आदिवासी अस्मिता पर प्रहार है. यह घटना टंट्या मामा और बिरसा मुंडा जैसे महापुरुषों का अपमान है. यह घटना मध्य प्रदेश के करोड़ों आदिवासी भाई बहनों का अपमान है.’

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा कि मैं शिवराज सरकार को चेतावनी देता हूं कि आदिवासी समाज पर हो रहे अत्याचारों को सरकारी संरक्षण देना बंद करें, कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से आदिवासी समाज के साथ खड़ी है और उन्हें न्याय दिला कर रहेगी.’

ये भी पढ़ें:  देर रात पकड़ा गया आदिवासी युवक के ऊपर पेशाब करने वाला आरोपी, ऐसे हुई गिरफ्तारी

ADVERTISEMENT

बसपा प्रमुख मायावती ने बोला हमला 
बसपा प्रमुख और उत्तर प्रदेश की पूर्व सीएम मायावती भी सीधी में हुई शर्मनाक हरकत को लेकर भाजपा पर हमलावर हैं. मायावती ने ट्वीट किया ‘मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक आदिवासी/दलित युवक पर स्थानीय दबंग नेता द्वारा पेशाब किए जाने की घटना अति-शर्मनाक, जिस अमानवीय कृत्य की जितनी भी निन्दा की जाए वह कम. इसका वीडियो वायरल होने के बाद ही सरकार का जागना इनकी संलिप्तता को साबित करता है.’ मायावती ने एक अन्य ट्वीट करते हुए आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाने की मांग की.

ADVERTISEMENT


नरोत्तम मिश्रा बोले- चलेगा बुलडोजर
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सीधी की घटना को निंदनीय बताते हुए आरोपी के अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाने की बात कही है. नरोत्तम मिश्रा ने कहा, ‘आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और पूरे मामले में कानून अपना काम कर रहा है. यह घटना घृणित है. ये भाजपा की सरकार है यहां कानून का राज है. आरोपी के अतिक्रमण पर बुलडोजर चलेगा.’

वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी मामले के संज्ञान में आते ही आरोपी पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. सीएम शिवराज ने घटना को निंदनीय बताते हुए आरोपी पर एनएसए लगाए जाने का भी आश्वासन दिया था. जिसके बाद देर रात आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया गया था.

ये भी पढ़ें: शर्मनाक: कथित BJP नेता ने आदिवासी युवक पर किया पेशाब, VIDEO वायरल हुआ तो CM बोले- लगाएंगे एनएसए

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT