BJP ने जारी किया संकल्प पत्र, हर परिवार को रोजगार, किसान को वाजिब दाम सहित ये वादे किए

एमपी तक

ADVERTISEMENT

mptak
social share
google news

MP Election 2023: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपना संकल्प पत्र यानी मेनीफेस्टो जारी कर दिया है. इस मेनीफेस्टो में बीजेपी ने महिलाएं, परिवार, किसान सहित लगभग हर वर्ग को खुश करने की कोशिश की है. इस संकल्प पत्र के अनुसार किसानों को गेहूं के लिए 2700 रुपए प्रति क्विंटल का भाव दिया जाएगा तो धान की खरीदी 3100 रुपए प्रति क्विंटल के भाव से होगी. हर परिवार के एक सदस्य को सरकारी या प्राइवेट नौकरी दिलाने की कोशिश की जाएगी. महिलाओं को पक्के घर देने का वादा भी किया गया है.

बीजेपी का संकल्प पत्र राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा ने जारी किया और इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित सभी प्रमुख नेता मौजूद थे. जेपी नड्‌डा ने कहा राजनीतिक दलों ने पहले लुभाने का काम और फिर भुलाने का काम किया है. वायदे करो और भूल जाओ.

इसलिए मेनीफेस्टो की महत्ता कम हुई है. लेकिन बीजेपी ने मेनीफेस्टो को रोडमैप का जरिया बनाया है. हमारे काम का ट्रैक रिकॉर्ड है, जो कहते हैं, वो करते हैं. जो सरकार यहां आती है, उसका काम होता है कि सब कमेटी ऑफ कैबिनेट मिनिस्टर बनाकर संकल्प पत्रों के वायदों को पूरा कराए. पार्टी अपने निगरानी दल के जरिए हम अपने वायदों की स्क्रूटनी भी करते रहते हैं.

संकल्प पत्र के ये हैं प्रमुख वादे-

-गांव की बहनों को लखपति बनाने के लिए स्पेशल ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट ट्रेनिंग देंगे. 21 वर्ष से ही महिलाओं को आर्थिक मदद देंगे

– गेहूं की खरीदी 2700 रुपए प्रति क्विंटल में और धान की खरीदी 3100 रुपए प्रति क्विंटल में करेंगे.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

– जनजाति वर्ग के लोगों के विकास के लिए तीन लाख करोड़ रुपए खर्च करेंगे.

– तेंदू पत्ता के लिए प्रति बोरा चार हजार रुपए देंगे.

ADVERTISEMENT

– एकलव्य विद्यालय हर एसटी ब्लॉक में बनेगा और मेडिकल कॉलेज भी बनाएंगे.

ADVERTISEMENT

–  स्कूली शिक्षा को कक्षा 12 तक फ्री करेंगे

– हर डिवीजन में मप्र में एक आईटीआई खोलेंगे

– एम्स के आधार पर अस्पताल डेवलप करेंगे.

– हर फैमिली को सरकारी या प्राइवेट क्षेत्र में जॉब दिलाएंगे.

– गरीब कल्याण के लिए चावल, दाल, गेहूं के साथ ही सरसो का तेल और शक्कर कम दाम पर देंगे.

– 6 न्यू एक्सप्रेस वे बनाएंगे.

– 34 रेलवे स्टेशनों का नवीनीकरण और रीवा और सिंगरोली में दो नए एयरपोर्ट बनाएंगे.

– भोपाल, इंदौर के बाद ग्वालियर और जबलपुर में मेट्रो ट्रेन देंगे.

– अटल मेडिसिटी बनाएंगे, हेल्थ के लिए 20 हजार करोड़ खर्च करेंगे

– 13 पूज्यनीय स्थानों का नवीनीकरण, संधारण करेंगे.

– हेल्थ, एजूकेशन, अधोसंरचना, किसान, उसकी खरीद क्षमता बढ़ाने का काम करेंगे.

भाजपा के वादे यहां देखें- बीजेपी का संकल्प पत्र

सीएम शिवराज ने प्रियंका गांधी पर किया प्रहार

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस ने टिप्पणी की नरक चौहदस को बीजेपी संकल्प पत्र क्यों ला रही है. इनको नहीं पता कि नरक चौहदस के दिन ही भगवान कृष्ण ने नरकासुर का वध करके कई बहनों को मुक्त कराया था. लेकिन कांग्रेस को इतिहास की कोई जानकारी नहीं है. हमारी एक बहन कांग्रेस की, मामा को कंस मामा कह देती हैं और भगवान राम को 13 साल का वनवास मिलना बता देती हैं. उनको बोलने से पहले सोचना चाहिए कि क्या बोल रही हैं.

ये भी पढ़ें- इन सीटों को अगर BJP ने गंवाया तो क्या सिंधिया गुट से कमलनाथ लेंगे चुन-चुनकर बदला, जानें

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT