BJP की सरकार बनी तो कौन होगा MP का अगला मुख्यमंत्री? शिवराज के जवाब ने चौंकाया

रवीशपाल सिंह

ADVERTISEMENT

BJP government Chief Minister of Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chauhan
BJP government Chief Minister of Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chauhan
social share
google news

MP Election 2023: मध्य प्रदेश में 2023 के विधानसभा चुनाव के नतीजे अगर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में रहे तो मुख्यमंत्री कौन बनेगा, इस पर पहली बार सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जवाब दिया है. असल में, मध्य प्रदेश की सियासत में बार-बार यह सवाल घूम रहा है कि आखिर सरकार बनी तो क्या सीएम शिवराज मुख्यमंत्री बनेंगे या नहीं? अब इस पर सीएम शिवराज ने जवाब दिया है, जवाब बेहद सावधानी भरा और पार्टी लाइन के अंदर रहकर ही दिया गया है. सीएम शिवराज के जवाब ने लोगों को चौंका दिया है. सीएम शिवराज बुधनी पर्चा दाखिल करने पहुंचे थे.

MP TAK से खास बातचीत में सीएम शिवराज से जब पूछा गया कि बीजेपी का भविष्य का चेहरा कौन होगा, क्या मैं भविष्य के मुख्यमंत्री से बात कर रहे हैं? इस पर शिवराज ने कहा- भारतीय जनता पार्टी एक बड़ा मिशन है वैभवशाली, समृद्ध, गौरवशाली, शक्तिशाली भारत के निर्माण का, उसके लिए सरकारें बननी जरूरी है. हम मध्य प्रदेश में सरकार बनाएंगे और बाद में हमारी पार्टी ये तय करती है कि किसकी क्या भूमिका होगी?

अरबपति सेठ कमलनाथ की मंशा है सुपरमैन बनने की

कांग्रेस ने एक वीडियो जारी किया है, उसमें सुपरमैन की तरह दिखाया गया है? जिसमें हनुमान जी का आशीर्वाद मिल रहा है. इस पर सीएम बोले, ये अरबपति सेठ कमलनाथ की मंशा है, मानसिकता है कि वह खुद को सुपरमैन बता रह हैं. लोकतंत्र में सुपर होती है जनता, सर्वोपरि होती है जनता. ये सुपरमैन दिखाकर क्या सिद्ध करना चाहते हैं?

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़ें: नारायण त्रिपाठी की पार्टी ने आखिरी दिन 14 सीटों पर उतारे प्रत्याशी, बढ़ा दी बीजेपी की टेंशन

दीदियों को लखपति बनाना है: सीएम शिवराज

सीएम शिवराज ने कहा- पूरा प्रदेश एक परिवार है और हमने प्रदेश नहीं, परिवार चलाया है. एक अदभुत आत्मियता का भाव, पूरे प्रदेश के लोगों का स्नेह, प्रेम और आत्मियता मिल रहा है और हम फिर से सरकार बनाएंगे. लाडली बहनें सैकड़ों की संख्या में आईं हैं, उनका प्यार पूरे प्रदेश में मिल रहा है. हर बहन की आमदनी 10 हजार होनी चाहिए, दीदियों को लखपति बनाना है घर का काम करते हुए.

ये भी पढ़ें: पर्चा भरने पहुंचे मिर्ची बाबा, SDM कार्यालय के बाहर टेका माथा लगाई मिट्टी; शिवराज पर ये बोले

बुधनी की जनता संभालेगी बुधनी: सीएम

सीएम शिवराज ने कहा- देखिए, बचपन से ही जब पूजा करते हैं, मैं हर रोज पूजा करता हूं, मेरे लिए लोगों की सेवा पूजा है. लेकिन जब चुनाव को देखते हुए पूजा करे तो वह चुनावी हिंदू. बुधनी को बुधनी की मेरी जनता संभालेगी। जनता और मैं दो हैं ही नहीं हम एक हैं. लाड़ली बहना महिला सशक्तिकरण का महायज्ञ है उनकी जिंदगी बदली है और आगे बढ़कर 3 हजार तक जाने हैं. अब तो दीदियों को लखपति बनाना है. इसलिए मेरी लाड़ली बहनाएं, बेटे-बेटी, किसान, नौजवान सब साथ हैं.

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें: बुधनी में रिकॉर्ड बनाएंगे पांव-पांव वाले भैया शिवराज, कितनी चुनौती बनेंगे मिर्ची बाबा-विक्रम मस्ताल?

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT