कांग्रेस के टिकट बदलाव पर CM शिवराज का तंज, बोले- कपड़े फटे तो बदल गए कई टिकट….

राजेश भाटिया

ADVERTISEMENT

Shivraj singh chouhan mp news mp politics mp news update mp breaking news
Shivraj singh chouhan mp news mp politics mp news update mp breaking news
social share
google news

MP Election 2023: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनावों से पहले सियासी बयानबाजी भी तेज हो चली है. बैतूल पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. कहा कि ‘कांग्रेस में कमलनाथ ने ही नहीं, बल्कि उनके बेटे ने भी टिकट बांटे’. टिकट बंटवारे को लेकर कांग्रेस में जब गदर मचा तो कमलनाथ ने बोल दिया कि दिग्विजय सिंह और जयवर्धन सिंह के कपड़े फाड़ो, तो कपड़े फाड़ कांग्रेस’ हो गई. फिर टिकट बदल दिया गया तो ‘टिकट बदल कांग्रेस’ हो गई. कांग्रेस चुनाव में घबराई हुई है. कांग्रेस की हालत अभी अजीब है.

बैतूल के मुलताई विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी चंद्रशेखर देशमुख के पक्ष में आम सभा को संबोधित करने आए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने संबोधन में कांग्रेस पर जमकर हमला बोला और टिकट बदलने को लेकर आड़े हाथों लिया. बता दें कि एमपी में कांग्रेस अबतक 7 सीटों पर उम्मीदवार बदल चुकी है.   वहीं, चुनाव प्रचार के दौरान सीएम शिवराज बोले कि महाकाल लोक की तर्ज पर ताप्ती लोक बनाया जाएगा और मुलताई को जिला बनाने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा.

ये भी पढ़ें: दिग्विजय सिंह ने कर दिया समाजवादी पार्टी को लेकर ये खुलासा, ‘बंद कमरे की बात आई बाहर’

जीवित जाग्रत देवियां मेरी बेटियां -शिवराज

सीएम ने कहा जैसे उज्जैन में महाकाल महालोक बनाया, वैसे ही बैतूल में ताप्ती महालोक बनाएंगे. बैतूल में जितने बड़े बांध बने, वो हमने बनाए और जितने प्रस्तावित हैं वो भी बनाए जाएंगे. बैतूल में मेडिकल कॉलेज खोल रहे हैं.  सीएम शिवराज ने अपने भाषण में कहा, कांग्रेसियों सुन लो… शिवराज सिंह चौहान बेटियों की आंखों में आंसू नहीं रहने देगा. मेरे लिए कोई जीवित जाग्रत देवियां मेरी बेटियां हैं. मैं सरकार नहीं चलाता परिवार चलाता हूं.

सीएम ने कहा, भांजे-भंजियों को वोट से मतलब नहीं, मामा से मतलब है. जलने वाले जला करें, मुझे परवाह नहीं. अगर कांग्रेस सरकार में आ गई तो ना लाड़ली रहेगी और ना बहना. कांग्रेसी लोग बहनों को आइटम कहते हैं. अगर देश को कोई बचा सकते हैं तो वो हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़ें: BJP के सबसे बड़े नेता के लिए दिमनी सीट क्यों बन गई है ‘अग्निपथ’, होगा त्रिकोणीय मुकाबला

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT