इंदौर में गोवा के CM बोले- यहां इतना विकास कि अब MP की बिजली से चलती है दिल्ली की ट्रेन

धर्मेंद्र कुमार शर्मा

ADVERTISEMENT

Goa CM pramod sawant Jan Ashirwad Yatra MP ladli bahna yojna mp election 2023
Goa CM pramod sawant Jan Ashirwad Yatra MP ladli bahna yojna mp election 2023
social share
google news

MP Election 2023: मध्य प्रदेश में बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल होने पहुंचे गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि मध्य प्रदेश से गोवा के संबंध बहुत पुराने हैं. मध्य प्रदेश से स्वतंत्रता सेनानी पुर्तगालियों से गोवा को आजाद करवाने गोवा गए थे. इंदौर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए सीएम सावंत ने बताया कि महाकाल बाबा के दर्शन करने आया हूं. उन्होंने अंबेडकर जी स्मरण किया. उन्होंने कहाकि मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार ने माफिया और नक्सलवाद को समाप्त करने का कार्य किया है.

सावंत ने कहा- “CM शिवराज सिंह चौहान जी ने कई नए काम किए हैं, महिला सशक्तीकरण के लिए कन्यादान योजना, लाड़ली बहना योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना को जिस तरह से मध्य प्रदेश में लागू किया गया है, वह दूसरे राज्यों के लिए प्रेरणास्रोत हैं. महिला सशक्तिकरण की इन योजनाओं से अन्य प्रदेश भी प्रेरणा ले रहे हैं. भाजपा अंत्योदय की बात ही नहीं करती उसे अमल में लाने का काम भी करती है.”

प्रमोद सावंत ने कहा- ‘आज तक जिनके पास कोई नही पहुंचा था, ऐसे दलितों एवं पिछड़ों के विकास के लिए भाजपा की सरकारें काम कर रही हैं. विपक्ष को लेकर सावंत ने कहा कि उनके पास हमारी कैबिनेट और कार्यकर्ता जैसा बल है. 50 साल कांग्रेस की सरकार थी, उस समय कुछ विकास नही हुआ ओर जो आज 10 साल की भाजपा की सरकार ने कर दिखाया है, वो प्रत्यक्ष रूप से सबके सामने है.’

MP में बनीं 5 लाख KM सड़कें: सीएम सावंत

गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने कहा- “5 लाख किलोमीटर सड़क मध्य प्रदेश में नवनिर्मित हुई हैं, सबसे ज्यादा फंड मध्य प्रदेश को मिला और सरकार ने काफी अच्छा विकास किया. 29000 मेगावाट बिजली का उत्पादन मध्य प्रदेश ने किया और अब दिल्ली की ट्रेन एमपी की बिजली से सुचारू रूप से चल रही है. केंद्र की सभी योजना मध्य प्रदेश में लागू हैं. पीएम कल्याण योजना हो या उज्जवला योजना मध्य प्रदेश सरकार ने सबसे ज्यादा आगे आकर योजनाओं का लाभ हितग्राहियों तक पहुंचाया है. सीएम राइस स्कीम मध्य प्रदेश में उच्च स्तर पर लागू हैं.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

मोदी जी 2047 तक विकसित भारत की बात करते हैं, चाहे स्किल डेवलपमेंट की बात हो या हाथों को काम देने की बात, ये सब मोदी जी ने बखूबी रूप से किया है. सावंत ने आगे कहा- यूपीए का इंडिया नाम रखने से नीति और काम नही बदलता, उन्होंने कहाकि सनातन विरोधी बयान देने वालों को भगाना जरुरी है.

ये भी पढ़ें: Jan Ashirwad Yatra में पहुंचे अनुराग ठाकुर, बोले- चुनाव आते ही भक्त बन जाते हैं कांग्रेस नेता

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT