लाड़ली बहना ने ‘शिवराज मामा’ की याद में दो दिन से नहीं खाया खाना, अब वीडियो हो रहा वायरल

एमपी तक

ADVERTISEMENT

Former CM Shivraj Singh Chauhan, Sagar News, Viral Video, Shivraj Singh Chauhan
Former CM Shivraj Singh Chauhan, Sagar News, Viral Video, Shivraj Singh Chauhan
social share
google news

Ladli Bahana Yojana: पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान का क्रेज महिलाओं में किस कदर हावी है, इसका एक नजारा देखने को मिला मध्यप्रदेश के सागर जिले में जहां एक महिला ने शिवराज सिंह चौहान की विदाई के बाद उनकी याद में दो दिन से खाना ही नहीं खाया. महिला ने खुद को लाड़ली बहना बताया है और वह रोते हुए कुछ लोगों से बोल रही है कि शिवराज मामा को चाहे मंत्री बनाओ या चाहे कुछ ओर बनाओ लेकिन उनको दोबारा से वापस लेकर आओ.

महिला रोते हुए शिवराज सिंह चौहान को मंत्री बनाने या कोई अन्य पद देकर वापस लाने की बात कर रही है और इस दौरान कुछ लोग महिला को समझा रहे हैं कि कल से रोटी क्यों नहीं खाई. लोग समझा रहे हैं कि आप चिंता ना करो, इस बारे में बीजेपी के लोगों से बात करेंगे और शिवराज सिंह चौहान को वापस लेकर आएंगे.

अब महिला की इस बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. महिला कौन है और सागर जिले में कहा की रहने वाली है, इस बारे में कुछ पता नहीं चला है, लेकिन महिलाओं की शिवराज सिंह चौहान के प्रति जो दीवानगी है या यूं कहे कि शिवराज सिंह चौहान ने जो अपनी भैया और मामा वाली छवि गढ़ी है, वो इतनी जल्दी महिलाओं के जेहन से जाने वाली नहीं है.

ये भी पढ़ें- MP News: अब क्या होगा BJP में शिवराज सिंह चौहान का? जेपी नड्‌डा ने खुलकर बता दिया

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

अब 10 तारीख को राशि आएगी या नहीं, कुछ भी स्पष्ट नहीं

चूंकि योजना अभी चालू है और अभी तक हर महीने सवा करोड़ महिलाओं के खाते में 1250 रुपए की धनराशि आ रही थी. लेकिन जिस तरह का रवैया नए सीएम मोहन यादव का दिखाई दे रहा है, उससे संदेह पैदा होने लगे हैं कि अब अगली 10 तारीख को क्या होगा. क्या 10 तारीख को इस बार यह धनराशि नहीं आएगी और यदि आती है तो कितनी आएगी. अभी इसे लेकर सरकार का रुख साफ नहीं है. फिलहाल तो राशि आना दूर की बात है, ये योजना संचालित रहेगी या नहीं, इसे लेकर भी नई सरकार ने कुछ भी स्पष्ट नहीं किया है.

ये भी पढ़ें- लाड़ली बहना योजना पर CM मोहन यादव ने क्यों साधी है चुप्पी, अगली 10 तारीख को क्या होगा

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT