कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने MP की सरकार को बताया नाजायज, बोले- PM को चुनाव के समय रविदास जी याद आए

हिमांशु शिवा

ADVERTISEMENT

Madhya Pradesh Election 2023 Mallikarjun Kharge Sagar Congress Rally Dalit Vote Kamal Nath PM Modi Live Updates
Madhya Pradesh Election 2023 Mallikarjun Kharge Sagar Congress Rally Dalit Vote Kamal Nath PM Modi Live Updates
social share
google news

MP Election 2023: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को सागर से चुनावी शंखनाद किया. उन्होंने एमपी की शिवराज सरकार और केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा, ‘मोदी जी को संत रविदास सिर्फ चुनाव में याद आए. 9 साल से प्रधानमंत्री हैं. MP में शिवराज सिंह भी 18 साल से हुकूमत कर रहे हैं. लेकिन, रविदास जी का मंदिर बनाने की याद अब इसलिए आई, क्योंकि चुनाव आ रहे हैं. वोट लेने के लिए क्या करना है, वो काम मोदी जी हमेशा करते हैं, यहां भी करके गए हैं.’

मल्लिकार्जुन खड़गे ने सागर के कजलीवन मैदान से मध्य प्रदेश का चुनावी अभियान शुरू किया. बता दें कि MP के बुंदेलखंड में 22% SC वोटर हैं. इन्हें साधने के लिए मध्य प्रदेश में राष्ट्रीय अध्यक्ष की पहली सभा के लिए सागर को चुना गया. इससे पहले 12 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी सागर आ चुके हैं और यहां पर संत रविदास जी के भव्य मंदिर के निर्माण का भूमिपूजन किया था. मल्लिकार्जुन खड़गे का सागर दौरा सियासी लिहाज से काफी अहम माना जा रहा है. मल्लिकार्जुन खड़गे दलित वर्ग से आते हैं और सागर का इलाका दलित वोटर्स के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण माना जाता है.

कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने किए ये छह वादे

  1. किसानों का कर्ज माफ करेंगे.

  2. एलपीजी सिलेंडर 500 रुपये में मिलेगा.

  3. महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये देंगे, बढ़ाएंगे भी.

  4. 100 यूनिट बिजली बिल माफ.

  5. सरकारी कर्मचारियों के लिए ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करेंगे.

  6. जातीय जनगणना कराएंगे, जिससे पता लग सके कौन गरीब, कौन पिछड़ा और भूमिहीन हैं.

खड़गे ने दिया 53 साल का हिसाब

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा अमित शाह आए थे अभी, कह रहे थे कि कांग्रेस को 53 साल का हिसाब देना चाहिए, “मैं देता हूं 53 साल का हिसाब. भाजपा जनता का अपमान करती है. हम मध्य प्रदेश में जीते, जनता के वोट से, लेकिन हमसे छीन लिया गया. बताइए किसने छीना, इन लोगों ने. यहां मध्य प्रदेश में जो हुकूमत बनी, वो नाजायज है, अवैध है, कानूनी नहीं है. हमारे विधायकों को चुरा ले गए और बात करते हो लोकतंत्र की.”

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

कहते हैं कांग्रेस ने 70 साल में क्या किया? हमने लोकतंत्र बचाकर रखा

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा- ‘कांग्रेस को गालियां देकर इनका खाना नहीं पचता है. कहते हैं कि 70 साल में कांग्रेस ने क्या किया, मैं कहता हूं हमने जो किया, उसी की वजह से मोदी पीएम बने हैं, चौहान सीएम बने, वरना इन्हें घर ही बैठना पड़ता. हमने संविधान बनाया, लोकतंत्र को बचाकर रखा.’

चुनाव के समय पीएम को संत रविदास याद आए

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, ‘संत रविदास जी को चुनाव के समय में याद कर रहे हैं. 9 साल से पीएम हैं और मध्य प्रदेश के 18 साल से चौहान सीएम हैं. तब उन्हें संत रविदास याद नहीं आए. अगर मेरी पार्टी की सरकार यहां बनी तो संत रविदास के नाम से यहां पर विश्वविद्यालय खोला जाएगा, उन्होंने कमलनाथ की ओर देखकर कहा, आपकी परमिशन से ये बोल रहा हूं. ये वोटों के लिए नहीं है, हम दिल से करते हैं.’

ADVERTISEMENT

ये मत सोचना कि चौहान ने क्या दिया?

खड़गे ने कहा- “ये मत सोचना कि चौहान (शिवराज सिंह चौहान) ने क्या दिया, राशन दिया, ये दिया? सबसे ज्यादा फायदेमंद इस देश का संविधान है, वो हमने दिया है. खड़गे ने अखबार की एक कटिंग दिखाते हुए कहा कि यहां (सागर) पर रविदास के मंदिर की बात करते हैं, लेकिन दिल्ली में संत रविदास के मंदिर पर बुलडोजर चढ़ा दिया. ये लीजिए सबूत, ये मांगते हैं.”

ADVERTISEMENT

सीधी पेशाबकांड पर पूछा सवाल

खड़गे ने कहा, शाह से पूछना चाहता हूं कि आदिवासी के मुंह पर पेशाब करने वाला किस पार्टी का आदमी है. आप SC की हिफाजत नहीं करते, उसके मुंह में भाजपा का आदमी पेशाब करता है. उसके पैर धोकर आप उसे पवित्र करना चाहते हैं. इससे आपने उसका अपमान किया. हुकूमत को संभालने के लिए ऐसी हरकत होती रहती है.

कमलनाथ जी आपको 50% वालों को हटाना है

खड़गे ने कहा, “कर्नाटक में तो 40% है. यहां कितना है? हम तो 40% को हटा दिए. कमलनाथ जी आपको 50% वालों को हटाना है. ये हमारे लोगों को सता रहे, जेल भेज रहे. जब नवंबर में हमारी सरकार आएगी, तब उन्हें भी मुश्किल होगा. लेकिन, हम बदला लेने का नहीं सोचते. अच्छा करते आए हैं. बदलना लेने की नहीं, बदलाव लाने की जरूरत है. न हम डराने वाले हैं, न डरने वाले हैं.”

नाथ को पकड़ता हूं, कमल को छोड़ता हूं: खड़गे

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा- कमलनाथ में मैं नाथ को पकड़ता हूं और कमल को छोड़ देता हूं. कमलनाथ जो कहते हैं, वो करते हैं. इसलिए नाथ हैं. नाथ का मतलब है साधू संन्यासी. हरि सिंह गौर को याद करते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा- उन्होंने संविधान बनाने में मदद की है, हम उन्हें याद करते हैं और वह सागर के असली सपूत थे.

मकमलनाथ ने कहा- बीजेपी को रेट कार्ड देना चाहिए 

कमलनाथ बोले मध्यप्रदेश नंबर वन है बेरोजगारी भ्रष्टाचार, अत्याचार में. इस बीजेपी सरकार की पहचान अब भ्रष्टाचार और अत्याचार से होती है. घोटाला प्रदेश हो गया है. सबसे बड़ी चुनौती बेरोजगार की है. शिवराज और उसके मंत्रियों और सरकार बेरोजगार होगी तभी युवाओ को मिलेगा रोजगार. इससे पहले उन्होंने भोपाल में पत्रकारों से कहा- खड़गे जी का दौरा महत्वपूर्ण है, पूरे प्रदेश में मैसेज जाएगा. अमित शाह ने 20 साल का जो रिपोर्ट कार्ड दिया है उन्हें तो रेट कार्ड देना चाहिए था कि क्या रेट है सब चीजों के मध्यप्रदेश में. यह पिछले 20 साल की बात करते हैं हम अगले 20 साल की बात करते हैं. कांग्रेस की केंडिडेट लिस्ट पर बोले जब उचित और सही होगा कांग्रेस की लिस्ट जारी होगी.

मध्यप्रदेश में सागर से चुनाव अभियान की शुरुआत

खरगे सागर से मध्यप्रदेश में चुनावी शंखनाद कर रहे हैं. पीएम नरेंद्र मोदी के आने और जनसभा में भीड़ के बाद कांग्रेस के सामने एससी वर्ग को इस आयोजन में जोड़ने की बड़ी चुनौती है. खरगे खुद एससी वर्ग से आते हैं. अध्यक्ष बनने के बाद यह मध्यप्रदेश में उनका पहला दौरा है. उनके साथ पूर्व सीएम कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के अलावा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शामिल हैं.

पहले 13 अगस्त को तय था कार्यक्रम

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का कार्यक्रम पहले 13 अगस्त को तय हुआ था, लेकिन 12 अगस्त को पीएम नरेंद्र मोदी के भी सागर आने का प्रोग्राम तय हो गया, इसकी वजह से उनका दौरा कैंसिल कर दिया गया था. 22 अगस्त को कार्यक्रम तय किया गया था.

बुंदेलखंड में कांग्रेस बराबर की टक्कर में

पिछले 2018 के चुनाव में कांग्रेस ने भाजपा को काफी नुकसान पहुंचाया था. बुंदेलखंड में एससी वर्ग के 22 प्रतिशत और सागर जिले में 21 प्रतिशत वोटर्स हैं. 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में बुंदेलखंड की 26 सीट में से 15 भाजपा ने 9 कांग्रेस ने तो सपा-बसपा ने 1-1 सीट जीती थी. जबकि 2013 में हुए चुनाव में भाजपा ने 22 तो कांग्रेस ने मात्र 4 सीटें ही जीती थीं. इस तरह बुंदेलखंड से भाजपा को 7 सीट का नुकसान हुआ था.

एमपी में एससी वर्ग के लिए विधानसभा की 35 सीटें सुरक्षित हैं. 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को इन सुरक्षित सीटों पर झटका लगा था. जहां 2013 में बीजेपी ने 28 सीटें जीती थीं जबकि, कांग्रेस ने मात्र 4 और 3 सीट बसपा ने जीती थीं. वही 2018 में बीजेपी ने 18 और कांग्रेस ने 17 सीटें जीती थीं. बीजेपी अब इन सीटों पर अपनी गिनती बढ़ाना चाह रही है.

ये भी पढ़ें: PM Modi in MP: मोदी सागर में बोले- संत रविदास जी मुझे मंदिर के उद्घाटन का भी मौका देंगे

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT