MP Chunav: शिवराज का तंज- कमलनाथ तुम सोने की चम्मच लेकर पैदा हुए हो, गरीबी क्या जानों?

एमपी तक

ADVERTISEMENT

MP Chunav 2023 cm shivraj singh chauhan Kamal Nath golden spoon
MP Chunav 2023 cm shivraj singh chauhan Kamal Nath golden spoon
social share
google news

Madhya Pradesh Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (MP Election 2023) की शिवराज सरकार (Shivraj Gov) विकास पर्व (Vikas Parv) मना रही है. इसे लेकर प्रदेश सीएम शिवराज (Shivraj Singh Chauhan) आक्रामक दौरे कर रहे हैं. वह एक दिन में दो से तीन जिलों में कार्यक्रम कर रहे हैं. वह रोड शो और सभाएं करने के साथ लोगों से मिलते भी हैं. बुधवार को आगर मालवा पहुंचे सीएम शिवराज ने कमलनाथ पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा- ‘इन्होंने तीर्थ यात्राएं बंद कर दी कन्याओं के विवाह की योजनाएं बंद कर दी, क्योंकि शादी हो गई कमलनाथ जी ने पैसे ही नहीं किए. ये योजनाएं बंद करने वाले हैं.

सीएम शिवराज ने आगे कहा- किसान सम्मान निधि कि इन्होंने लिस्ट ही नहीं भेजी ताकि किसी का नाम न जुड़ जाए, इन्होंने जल जीवन मिशन की योजनाएं शुरू ही नहीं की.’

मुख्यमंत्री ने कहा- “कमलनाथ जी मैंने अभी गरीबों के पांव में जूते पहनाए बहनों को चप्पल पहनाई क्योंकि वह तेंदूपत्ता तोड़ने जाती थी. तो कमलनाथ जी कह रहे थे, शिवराज को यह जूते लौटा देना. कमलनाथ जी तुम तो जूते का महत्व क्या जानो. तुम तो सोने की चम्मच लेकर पैदा हुए हो. मैं तो गरीब घर में पैदा हुआ हूं. बिना जूते के पांव में कांटा गड़ जाता है तो गरीब के दिल में कितनी तकलीफ होती है. ये शिवराज सिंह चौहान जानता है, कमलनाथ जैसे लोग नहीं जान सकते.”

ये वही कमलनाथ और वही कांग्रेस है, जिसने..; सीएम शिवराज

शिवराज सिंह चौहान ने कहा- ‘किसान भाइयों ये वही कमलनाथ और वही कांग्रेस है जिन्होंने कर्जा माफ करने का वचन दिया था, लेकिन किसी का कर्जा माफ नहीं किया. उसका ब्याज मैंने भरा जिसके कारण किसान डिफाल्टर हो गए थे. एक नहीं अनेकों योजनाएं कांग्रेस ने बंद कर दी थी. सवा साल के लिए कांग्रेस आई थी. मैं पहले बैगा,भारिया और सहरिया हेलो के खाते में ₹1000 महीना डालता था. कांग्रेस ने वो 1 हजार रुपए बंद कर दिए.’

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

ताकि भांजे-भांजियाें को दर-दर की ठाेकरें न खानी पड़ें: सीएम

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘जब तक मामा है, भैया है, तभी तक लाडली बहना है. कांग्रेस आ गई तो ना लाडली होगी, ना बहना होगी. यह तो सब बंद करने वाले लोग हैं. इन्होंने बच्चों के लैपटॉप छीन लिए थे. मै बच्चों को लैपटॉप देता था. जिन्होंने 75% लाए मामा ने 25 हजार रूपए डलवाए, कांग्रेस ने बंद कर दिए थे.

नौजवान बेटा-बेटियों एक लाख सरकारी पदों पर भर्ती जारी है. 50,000 फिर से निकाल रहा हूं, लगातार भर्ती जारी रहेगी. स्वरोजगार की योजनाएं भी बच्चों के लिए शुरू कर दी है. मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, एक योजना और जो बच्चे 12वीं पास है, आईटीआई किए हैं वह काम सीखने के लिए अलग-अलग कंपनियों में जाएंगे, कंपनियां उनको काम सिखाएंगे और काम सिखाने के बदले में उनको ₹8000 महीना दिए जाएंगे ताकि भांजे भांजी दर-दर की ठोकरें ना खाएं. वह काम सीखे ताकि बाद में उन्हें परमानेंट काम मिल जाए.

ADVERTISEMENT

मैंने कहा- कोई लाडली बहना छूटे नहीं: सीएम
आगर मालवा में बहनों से सीएम शिवराज ने कहा- ‘1 हजार तक मामला नहीं रुकेगा. मैं तुम्हारी जिंदगी बदलने आया हूं. चौथी बार मुख्यमंत्री बना हूं तो जनता की जिंदगी बदलने के लिए बना हूं. मेरी बहनों.. 6 हजार रूपए की व्यवस्था मैं कर रहा हूं. अब हजार-हजार रुपया देता हूं तो मेरी बहनें कितनी हो गई पता है, सवा करोड़. सवा करोड़ बहनों का भाई हूं मैं और कई बहनें रह गई हैं अभी, तो मैंने कहा उनको भी जोड़ दो. कोई बहन नहीं बचनी चाहिए. जो गरीब किसान परिवार की बहनें, ट्रैक्टर वाली बहने छूट गई थीं.’

ADVERTISEMENT

‘मैंने कहा, ट्रैक्टर वाली बहनों को भी दो. 21 से लेकर 23 साल वाली बहनें छूट गई थीं. मैंने कहा उन्हें भी दो. अभी दे रहा हूं 1 हजार रूपए महीने, इसका मतलब है 15 हजार करोड़ रूपया हर साल देना पड़ेगा.’

ये भी पढ़ें: MP Election: ‘मध्य प्रदेश में बीजेपी ने हार स्वीकार ली’, जानें कमलनाथ ने ऐसा क्यों कहा?

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT