‘अगर तुम्हारी पसंद के उम्मीदवार को टिकट नहीं देंगे तो क्या हरवा दोगे’ दिग्विजय सिंह ने ऐसा क्यों कहा? Video वायरल

इज़हार हसन खान

ADVERTISEMENT

mp election 2023 mp politics mp news update mp breaking news digvijay singh union minister jyotiraditya sindhiya
mp election 2023 mp politics mp news update mp breaking news digvijay singh union minister jyotiraditya sindhiya
social share
google news

MP Election 2023: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनावों (Vidhansabha Chunav) को लेकर दावेदार अपनी दावेदारी कर रहे हैं. कोई लंबा काफिला लेकर नेताओं के पास पहुंच रहा है. तो सोशल मीडिया के जरिए ही अपनी दावेदारी पेश कर रहा है. बैरसिया (Berasia) के बरखेड़ी देव गांव में पैदल परिक्रमा करने पहुंचे दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) के सामने भी कुछ ऐसा ही नजारा था. जहां एक टिकिट के दावेदार के कुछ समर्थकों ने उसका नाम लेकर टिकट देने की वकालत की. जिस बात पर गुस्साए दिग्विजय सिंह ने जमकर सुना दी. अब दिग्विजय सिंह का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने लोगों से कहा कि “अगर उसको टिकट नहीं दिया तो क्या हरवा दोगे? यहीं से आप लोगों ने मुझे लोकसभा चुनाव 50 हज़ार वोटो से हरवाया था”. दिग्विजय सिंह की यह बात सुनकर सभी लोग एक सुर में बोलने लगे कि यहां से कांग्रेस जीतेगी. जिसको कांग्रेस टिकट देगी उसको सब मिलकर जिताएंगे.  

Loading the player...

दिग्विजय का गुस्सा देख हक्के बक्के रह गए ग्रामीण

दरअसल दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) बुधवार को भोपाल (Bhopal) की बैरसिया तहसील के देव बरखेड़ी गांव पहुंचे थे. जहां पर उन्होंने 18 किलोमीटर नंगे पैर पैदल चलकर देव परिक्रमा की थी. दिग्विजय सिंह के देव बरखेड़ी गांव पहुंचने से पहले रास्ते में जगह- जगह उनका स्वागत किया गया था इसी दौरान एक जगह पर दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) का स्वागत करने के दौरान कुछ ग्रामीणों ने एक व्यक्ति का नाम लेकर उसको टिकट देने की वकालत करते हुए कहा कि उसको टिकट मिलेगा तो हम मिलकर जिताएंगे. जिस पर दिग्विजय सिंह गुस्सा हो गए और कहा कि अगर उसको टिकट नहीं देंगे तो तो क्या हरवा दोगे? दिग्विजय सिंह यही नहीं रुके उन लोगों को पुरानी बात याद दिलाते हुए कहा कि यहीं से आप लोगों ने मुझे लोकसभा का चुनाव 50 हज़ार वोटो से हरवाया था.  दिग्विजय का रौद्र रूप देखकर ग्रामीण अचानक से अपनी बात से पलटे और जिसे भी कांग्रेस टिकट देगी उसका साथ देने और बैरसिया में कांग्रेस का विधायक बनाने की बात कहने लगे.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा वीडिया

वायरल वीडियो (Video Viral) बुधवार का बताया जा रहा है, लेकिन अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. गोरतलब है कि दिग्विजय सिंह टिकट के दावेदारों से साफ कह चुके हैं की टिकट देना उनके हाथ में नहीं है टिकट पाना है तो कमलनाथ जी के पास जाइए. जिसका नाम सर्वे में होगा उसको कमलनाथ (Kamalnath) टिकट देंगे. हालांकि यह बात भी तय है कि जिन 66 सीटों की जिम्मेदारी दिग्विजय सिंह ने ली है कहीं ना कहीं उनके टिकट वितरण में दिग्विजय सिंह की मानी जाएगी. साथ ही कमलनाथ और एआईसीसी के सर्वे से भी क्रॉस चेक किया जाएगा.

क्या है बैरसिया विधानसभा का इतिहास

बैरसिया (Berasia) विधानसभा को भाजपा का किला माना जाता है. कांग्रेस अब तक कुल 2 बार इस सीट पर काबिज हो पाई है. बैरसिया सीट से भाजपा विधायक विष्णु खत्री 2 बार जीत चुके हैं. कांग्रेस से रामभाई मैहर प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं. हाल ही में रामभाई मेहर ने दिग्विजय सिंह के साथ 18 किलोमीटर की पैदल धार्मिक यात्रा में भाग लिया था. कांग्रेस से पिछली बार चुनावी मैदान में उतरने वाली जयश्री हरिकरण 2023 के विधानसभा चुनावों में भी दावेदार मानी जा रही हैं. इस आरक्षित सीट पर पिछले चुनावों में भाजपा को बहुमत मिला था. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या कांग्रेस बीजेपी के इस किले को भेद पाती है.

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें: पटवारी भर्ती परीक्षा के बाद MPESB पर फिर लगे धांधली के आरोप, आमरण अनशन पर बैठे ये अभ्यर्थी

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT