MP Election: चौंकाने वाली हार के बाद आए सामने नरोत्तम मिश्रा, बीजेपी की जीत पर कह दी ये बड़ी बात

एमपी तक

ADVERTISEMENT

Madhya Pradesh Election, MP Election 2023, Shocking shift, Narottam Mishra, post defeat, Workers left astonished, Madhya Pradesh election result, Madhya Pradesh election result live, Madhya Pradesh election counting, Madhya Pradesh election result live,
Madhya Pradesh Election, MP Election 2023, Shocking shift, Narottam Mishra, post defeat, Workers left astonished, Madhya Pradesh election result, Madhya Pradesh election result live, Madhya Pradesh election counting, Madhya Pradesh election result live,
social share
google news

MP Election Result 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों के परिणामों ने सबको चौंका दिया है. इस चुनाव में बीजेपी ने अप्रत्याशित जीत दर्ज की है, तो वहीं शिवराज केबिनेट के 13 मंत्री चुनाव हार गए हैं. इन्हीं मे से एक दतिया विधानसभा सीट से नरोत्तम मिश्रा चुनाव हार चुके हैं, जिसकी चर्चा पूरे प्रदेश भर में हो रही हैं. अपनी हार के बाद मिश्रा पहली बार जनता के सामने आए हैं. अपनी हार स्वीकार करते हुए दतिया और दतिया की जनता को लेकर बड़ी बात कही है. आपकी जानकारी के लिए बता दूं नरोत्तम मिश्रा कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र भारती से 8 हजार वोटों से चुनाव हार गए हैं.

नरोत्तम मिश्रा ने कहा ” दतिया विधानसभा की जनता का उनके सहयोग के लिए धन्यवाद और प्रणाम करता हूं. किसी ने कहा है न…. क्या हार में क्या जीत में किंचित नहीं भयभीत में’, जो मिला ये भी सही वो भी सही! मैं जनादेश को सरमाथे पर ले रहा हूं. जो जनता ने फैसला लिया उसको स्वीकार करता हूं. कहीं न कहीं मुझसे कोई चूक हो गई होगी, जिसके कारण जनता ने ऐसा जनादेश दिया है. मैं इसको स्वीकार करता हूं.

नरोत्तम मिश्रा ने अपने कार्यकताओं को को संबोधित करते हुए कहा “सरकार आपकी की है. अपने विरोधियों पर हमला करते हुए कहा “किसी किंचित भ्रम में मत आ जाना, समुद्र का पानी उतरता देख किनारे पर घर मत बना लेना मैं लोट के आऊंगा. ये सबसे वादा रहा.

शांत रहने वाला जीव नहीं हूं- मिश्रा

उन्होंने आगे कहा “सब जानते हैं मैं ज्यादा समय शांत रहने वाला जीव नहीं हूं. उनको अवसर जरूर देना चाहिए इस बात का ध्यान हो. मैं आपको बता दूं मेरा कार्यकर्ता मुझे मेरे प्राणों से ज्यादा प्रिय कल भी था और आज भी है. अपने कार्यकर्ताओं से कहा बिल्कुल चिंता मत करना सरकार आपकी ही है. जनता के लिए उन्हें करने दो कार्यकर्तओं के लिए मैं अभी भी हूं. हमेशा आपको आज की ही भांति मिलूंगा. किसी को चिंता करने की जरूरत नहीं है.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़ें: ये हैं BJP के 10 बड़े बाहुबली, वोट हासिल करने में शिवराज को मेंदोला ने किया पीछे

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT