MP News: रिजल्ट से पहले कांग्रेस को किस बात कर डर! सुरजेवाला ने क्या की कार्यकर्ताओं से अपील?

एमपी तक

ADVERTISEMENT

Randeep Singh Surjewala case, Randeep Surjewala in nuisance case, Randeep Surjewala Supreme Court, non-bailable warrant,Congress, Randeep Singh Surjewala, Supreme Court, Varanasi, madhya Pradesh, Congress Youth Wing,
Randeep Singh Surjewala case, Randeep Surjewala in nuisance case, Randeep Surjewala Supreme Court, non-bailable warrant,Congress, Randeep Singh Surjewala, Supreme Court, Varanasi, madhya Pradesh, Congress Youth Wing,
social share
google news

MP Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों को लेकर बीते दिन मध्य प्रदेश चुनाव को लेकर एग्जिट पोल रिलीज किए गए हैं. जिसके बाद से ही प्रदेश की सियासत गहमागहमी मची हुई है. कांग्रेस इन एग्जिट पोल्स को फर्जी तो वहीं बीजेपी कांग्रेस पर लगातार निशाना साध रही है. बीते दिन कमलनाथ और दिग्विजय ने बयान दिया और कांग्रेस महासचिव और एमपी प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी बयान जारी किया है. इस बयान में उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश की जमीनी हकीकत कुछ और है, 3 दिसंबर को मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी.

सुरजेवाला ने कहा “सूर्य ने संध्या काल में अस्त होते हुए पूछा कि सुबह तक इस अंधियार से लड़ने का दायित्व कौन लेगा” तब एक दीपक ने कहा कि इस घनघोर अंधियार से सूर्य की पहली किरण तक मैं पूरी दृढ़ता से लडूंगा” उन्होंने आगे कहा साथियों, आप दीपक की तरह 18 सालों तक भाजपाई सत्ता के घनघोर अंधियार से लड़े हैं, मैं पूरी तरह आश्वस्त हूं कि 3 दिसंबर को जो सूर्योदय होगा वह भाजपाई सत्ता के कुशासन का अंत करने वाला होगा तथा कांग्रेस 135 से अधिक सीटें जीत कर अपने वचनों को पूरा करेगी.

बीजेपी को फर्जी पोल का सहारा-सुरजेवाला

सुरजेवाला ने कहा “यह चुनाव मध्यप्रदेश की जनता बनाम भाजपा के घोटाले तथा नाकामियों के बीच था. हम पूरे आत्मविश्वास से कह सकते हैं कि जनता की जीत होगी. भारतीय जनता पार्टी उस तथाकथित सर्वे के भरोसे है. जिस सर्वे पर सर्वे करने वाली एजेंसी को खुद ही भरोसा नहीं है, क्योंकि भाजपा सरकार ने प्रदेश के हर नागरिक का भरोसा तोड़ा है. भर्ती घोटालो में युवाओं के भविष्य से लेकर बच्चों के पोषण आहार तक लूट की हैं. आदिवासी अपमान से लेकर महाकाल लोक में भगवान तक किसी को नहीं छोड़ा हैं.

बालाघाट वीडियो नहीं थम रही सियासत

मध्यप्रदेश में ज्यादातर सर्वे एजेंसियां कांग्रेस की प्रचंड बहुमत की जीत दिखा रही हैं ,मगर भाजपा सिर्फ उस सर्वे पर भरोसा कर रही है जिस पर खुद सर्वे दिखाने वाला चैनल भरोसा नहीं कर रहा हैं. ऐसा इसलिए है क्योंकि भाजपा मतगणना वाले दिन प्रशासन पर दबाव बनाने की बदनीयती रखती है. जिसका उदाहरण हमें बालाघाट की पोस्टल बैलेट में गड़बड़ी करने की कोशिश से साफ़ नज़र आता है.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

कार्यकर्ता साथियो ,कांग्रेस मध्यप्रदेश में प्रचंड बहुमत से चुनाव जीत गई है. इस जीत की खुशी आप प्रदेश की जनता के चेहरों पर साफ़ पढ़ सकते हैं. बस 3 दिसंबर को मतगणना की औपचारिकताएं शेष हैं ,मगर आप को 3 दिसंबर को सतर्कता रखनी है, ताकि निष्पक्षता से मतगणना हो सके.

हाँ, वह अधिकारी भी जान लें जो बदनीयती से चुनाव परिणाम को प्रभावित करने की सोच रहे हैं. क़ानून के हाथ बहुत लंबे हैं. क़ानून तोड़ने वालों के ख़िलाफ़ कांग्रेस की अगली सरकार FIR भी दर्ज करेगी और प्रशासनिक कार्यवाही भी.

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें: क्या शिवराज पांचवीं बार मध्य प्रदेश की संभालेंगे कमान? जानें मुख्यमंत्री का जवाब

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT