MP Politics: कमलनाथ का BJP पर तंज, बोले- बिना सेनापति के चुनाव लड़ रही बीजेपी, सब कुछ दिल्ली से…

रवीशपाल सिंह

ADVERTISEMENT

JP Dhanopia, Congress, vice president, Election Commission, postal ballots, Dhanopia, Balaghat Collector Girish Chandra Mishra, Congress, Madhya Pradesh, chief electoral officer, mp election result 2023, mp news update, mp breaking news
JP Dhanopia, Congress, vice president, Election Commission, postal ballots, Dhanopia, Balaghat Collector Girish Chandra Mishra, Congress, Madhya Pradesh, chief electoral officer, mp election result 2023, mp news update, mp breaking news
social share
google news

MP Election 2023: मध्यप्रदेश में जैसे-जैसे विधानसभा चुनावों (Vidhansabha Chunav) का समय नजदीक आ रहा है. वैसे ही सियासी बयानबाजी तेज हो चली है. यही कारण है कि बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) एक दूसरे पर बयानबाजी करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. पिछले कुछ समय से बीजेपी में नाराज नेताओं की संख्या बढ़ गई है. यही कारण है कि उनकी अब ये नाराजगी खुलकर सामने आ रही है. इसी पर पूर्व मुख्यमंत्री व पीसीसी चीफ कमलनाथ (Kamalnath) ने बीजेपी पर निशाना साधा है.

पीसीसी चीफ कमलनाथ ने X अकाउंट पर लिखा “मप्र में जिस प्रकार भाजपा के वरिष्ठ नेतागण अपने साक्षात्कारों में उनकी अपनी ही पार्टी द्वारा अपनी अवहेलना, उपेक्षा और अपमान की सरेआम बात कर रहे हैं, उससे साबित हो गया है, कि कांग्रेस के प्रति जन-समर्थन देखकर भाजपा पहले ही हताश हो चुकी है और दिखावटी चुनाव लड़ रही है. इसीलिए न उसके पास रणनीति है न सेनापति. इसीलिए न वो वरिष्ठों को महत्व दे रही है न कनिष्ठों को. भाजपा दिल्ली से ही मप्र का चुनाव संचालित करके दिखा रही है कि उसे न तो मप्र के नेतृत्व पर विश्वास है, न नेताओं और संगठन पर।दूर से राजतंत्र चलाए जाते हैं. लोकतंत्र नहीं क्योंकि लोकतंत्र की दिशा नीचे से ऊपर की ओर होती है; न कि ऊपर से नीचे, लेकिन ये बात अलोकतांत्रिक भाजपा की समझ में नहीं आयेगी. भाजपा की सामूहिक विदाई का समय आ गया है.

बीजेपी पर लगातार हमलावार कांग्रेस

चुनाव से पहले मध्यप्रदेश में बीजेपी की कमान राष्ट्रीय नेतृत्व ने संभाल रखी है. यही कारण है कि बीजेपी का राष्ट्रीय नेतृत्व लगातार मध्यप्रदेश पर नजर बनाए हुये हैं. पूरे चुनाव की कमान खुद गृहमंत्री अमित शाह ने संभाल रखी है. वे लगातार मध्यप्रदेश के दौरे कर रहे हैं. आने वाले दिनों में बीजेपी की जन आर्शीवाद यात्रा के समापन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही कई दिग्गज नेता मध्यप्रदेश में शिरकत करेंगे. जिसको लेकर कांग्रेस लगातार बीजेपी पर निशाना साध रही है.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़ें: जेल से बाहर आते ही पन्ना की महारानी ने इस मंत्री पर लगाए गंभीर आरोप, क्या है जुगल किशोर मंदिर विवाद मामला?

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT