नकुलनाथ कांग्रेस से ही चुनाव लड़ेंगे? आपके BJP में जाने की अफवाह उड़ी? कमलनाथ ने कर दिया साफ

पवन शर्मा

ADVERTISEMENT

Nakulnath, Nakulnath News, kamalnath, kamalnath News, Parliament Winter session 2023, mp news, Madhya Pradesh News, Nakulnath News
Nakulnath, Nakulnath News, kamalnath, kamalnath News, Parliament Winter session 2023, mp news, Madhya Pradesh News, Nakulnath News
social share
google news

Lok Sabha Chunav 2024: मध्य प्रदेश में कांग्रेस की एकमात्र सीट छिंदवाड़ा से कमलनाथ चुनाव लड़ेंगे या नहीं? पूर्व सीएम कमलनाथ क्या कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में जा रहे हैं? छिंदवाड़ा से अगर नकुलनाथ चुनाव लड़ेंगे तो वह कांग्रेस के ही टिकट पर लड़ेंगे? अब इसे लेकर कमलनाथ ने सब कुछ साफ कर दिया है. मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ ने आज अपना 4 दिवसीय दौरा समाप्त कर छिंदवाडा से भोपाल जाते समय इमलीखेड़ा हवाई पट्टी पर पत्रकारों से चर्चा अफवाहों पर विराम लगा दिया.

कमलनाथ ने कहा कि पार्टी ने अगले लोकसभा के लिये तैयारियां शुरू कर दी है. तरह-तरह की अफवाहें उड़ी, अब शुरुआत हो चुकी है. कांग्रेस पार्टी हमेशा चुनाव की तैयारी करती है. वैसे ही इस बार भी करेगी और नकुलनाथ जी को जैसे ही ऑल इंडिया कांंग्रेस पार्टी प्रत्याशियों के नाम घोषित करती है तो छिंदवाड़ा से लोकसभा के उम्मीदवार होंगे. अफवाहों के बारे में कमलनाथ ने करारा जवाब देते हुए कहा- अफवाहें आप लोगों ने चलाईं. मैंने प्रमोद कृष्णन के बयान को लेकर कहा था कि कोई कहीं बंधा नहीं है. लोकसभा चुनाव के लिये मैं उपलब्ध हूं और पार्टी जहां से कहेगी प्रचार करूंगा, जैसे हमेशा करता हूं.

सुनिए कमलनाथ ने क्या कहा?

Loading the player...

नकुलनाथ ने खुद ही कर दिया चुनाव लड़ने का ऐलान

इससे पहले छिंदवाड़ा की परासिया में कमलनाथ के साथ मंच शेयर कर रहे नकुलनाथ ने पहले ही लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया. उन्होंने कहा- “इस बार भी लोकसभा में आप लोगों का उम्मीदवार मैं ही होऊंगा. ये अफवाहें फैल हो रही हैं कि कमलनाथ जी चुनाव लड़ेंगे. मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं, कमलनाथ जी चुनाव नहीं लडेंगे, मैं चुनाव लड़ूंगा.”

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़ें: VIDEO: कैलाश विजयवर्गीय मीटिंग के दौरान मोबाइल में ऐसा क्या देख रहे कि हो गए वायरल?

कमलनाथ का गढ़ है छिंदवाड़ा

बता दें कि जब नकुलनाथ मंच से चुनाव लड़ने का एलान कर रहे थे, तब कमलनाथ भी वहां पर मौजूद थे. छिंदवाड़ा ऐसी सीट है, जहां पर पिछले करीब नौ बार से कांग्रेस लोकसभा चुनाव जीतती आ रही है. 8 बार से कमलनाथ सांसद रहे हैं और 2019 में उन्होंने अपने बेटे नकुलनाथ को यहां से चुनाव लड़वाया, वह भी चुनाव जीते और सांसद चुने गए. बता दें कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मध्य प्रदेश में बंपर जीत मिली, लेकिन छिंदवाड़ा की सातों सीटों पर कांग्रेस ने जीत का परचम लहराया.

छिंदवाड़ा को कमलनाथ का गढ़ माना जाता है. जहां इस बार लोकसभा चुनाव में बीजेपी सेंध लगाने की रणनीति पर काम कर रही है. यहां पर प्रहलाद पटेल को प्रभारी बनाया गया है.

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें: VIDEO: नकुलनाथ ने पिता कमलनाथ के सामने लोकसभा को लेकर कर दिया ये बड़ा ऐलान

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT