सुमावली विधानसभा में ‘अजब’ विरोध जारी, कांग्रेस ने छीना टिकट तो हाथी की कर ली ‘सवारी’

एमपी तक

ADVERTISEMENT

Sumawali Assembly, BSP, MP Congress, MP Election 2023
Sumawali Assembly, BSP, MP Congress, MP Election 2023
social share
google news

MP Election 2023: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस ने जिन सीटों पर टिकट वितरण किया है, उनमें अधिकतर पर विरोध और विद्रोह की खबरें सामने आ रही हैं. अब सुमावली विधानसभा सीट कांग्रेस के लिए मुसीबत बन गई है. कांग्रेस ने इस सीट पर पहले कुलदीप सिकरवार को टिकट दिया था, लेकिन वर्तमान विधायक अजब सिंह कुशवाहा के विरोध के बाद कांग्रेस ने बुधवार को इसमें बदलाव कर अजब सिंह कुशवाहा को एक बार फिर से टिकट दे दिया. इस बात से नाराज होकर कुलदीप सिकरवार बागी हो गए हैं और उन्होंने बुधवार को ही कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देकर बसपा का दामन थाम लिया. संभावना है कि कुलदीप सिकरवार बसपा के टिकट पर सुमावली विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ सकते हैं.

सुमावली विधानसभा में टिकट का ऐलान करना कांग्रेस को सबसे ज्यादा भारी पड़ा है. क्योंकि पहले वर्तमान विधायक अजब सिंह कुशवाहा बागी हुए और अब कुलदीप सिकरवार बागी हो गए हैं. कांग्रेस ने अपनी दूसरी सूची में सुमावली सीट पर कुलदीप सिकरवार को टिकट दिया था. तब अजब सिंह कुशवाहा ने खुलेआम कांग्रेस को धमकी दी थी कि वे कांग्रेस को बड़ा नुकसान पहुंचाएंगे. अजब सिंह कुशवाहा बसपा के टिकट पर चुनावी मैदान में उतर भी गए थे.

लेकिन कांग्रेस ने इस सीट पर रिव्यू किया और अजब सिंह कुशवाहा से समझौता कर लिया और उनको फिर से कांग्रेस में शामिल कर टिकट दे दिया. लेकिन ऐसा करने के लिए कांग्रेस को कुलदीप सिकरवार का टिकट काटना पड़ गया. अब कुलदीप सिकरवार बागी हो गए हैं और बुधवार को ही उन्होंने बसपा पार्टी ज्वॉइन कर ली और बसपा के टिकट पर सुमावली सीट पर चुनावी मैदान में उनके उतरने की अटकलें लग रही हैं. ऐसा होने से भी कांग्रेस को इस सीट पर बड़ा नुकसान होने का अंदेशा जताया जा रहा है.

अजब सिंह कुशवाहा हर चुनाव में रहे हैं दूसरे नंबर पर, उपचुनाव में जीते थे

जिन अजब सिंह कुशवाहा के कारण सुमावली विधानसभा सीट पर कांग्रेस में महाभारत हो रही है. उनका ट्रेक रिकॉर्ड इस सीट पर ठीक ठाक रहा है. वे यहां पर 2008 से लगातार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं. हर चुनाव में वे दूसरे नंबर पर रहे हैं और तकरीबन 50 हजार वोटों को हासिल करते रहे हैं. ये ही एक बड़ी वजह थी कि कांग्रेस को इस सीट पर अपने निर्णय का रिव्यू करना पड़ा और कुलदीप सिकरवार का टिकट बदलकर अजब सिंह कुशवाहा को टिकट देना पड़ा. हालांकि अजब सिंह कुशवाहा सिर्फ उपचुनाव के दौरान ही कांग्रेस के टिकट पर जीते थे और बीजेपी प्रत्याशी ऐंदल सिंह कंषाना को हराया था. लेकिन अब कुलदीप सिकरवार के भी विद्रोह कर देने से इस सीट पर कांग्रेस को नुकसान होने का अंदेशा जताया जा रहा है.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़ें- कांग्रेस के टिकट बदलाव पर CM शिवराज का तंज, बोले- कपड़े फटे तो बदल गए कई टिकट….

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT