बीजेपी की पहली लिस्ट आ गई, गुना से सिंधिया, खजुराहो से लोकसभा लड़ेंगे VD शर्मा, शिवराज कहां से?

एमपी तक

ADVERTISEMENT

Lok Sabha Election 2024, Jyotiraditya Scindia, BJP List, Guna News, VD Sharma Khajuraho Shivraj Singh Chouhan
Lok Sabha Election 2024, Jyotiraditya Scindia, BJP List, Guna News, VD Sharma Khajuraho Shivraj Singh Chouhan
social share
google news

BJP First List For Lok Sabha Chunav 2024: भारतीय जनता पार्टी ने आज लोकसभा चुनाव के लिए 195 प्रत्याशियों की अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी. इसमें मध्य प्रदेश की 29 में से 24 सीटों पर उम्मीदवार का ऐलान कर दिया. ज्योतिरादित्य सिंह सिंधिया को गुना से, खजुराहो से वीडी शर्मा, ग्वालियर से भारत सिंह कुशवाहा और जबलपुर से आशीष दुबे को टिकट दिया गया है. विदिशा से शिवराज सिंह चौहान और भोपाल से आलोक शर्मा को टिकट दिया गया है.

भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली पार्टी मुख्यालय में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तावड़े ने बताया कि केंद्रीय चुनाव समिति की 29 फरवरी को हुई बैठक में 195 सीटों पर निर्णय हुआ है. इसमें पीएम मोदी वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे. 34 मंत्री और कैबिनेट मंत्रियों के नाम हैं. दो पूर्व मुख्यमंत्री के नाम भी हैं. लोकसभा अध्यक्ष का नाम भी है. भारतीय जनता पार्टी के राष्टीय महासचिव तावड़े ने सूची जारी करते हुए बताया पहली सूची में मध्य प्रदेश 24, यूपी से 51, राजस्थान की 15, गुजरात की 15 सीटों और केरल 12 और असम की सीटों पर घोषणा करेंगे.

गुना से केपी यादव और भोपाल से साध्वी प्रज्ञा का कटा टिकट

बीजेपी की पहली लिस्ट में गुना लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद केपी यादव का टिकट काटकर 2020 में कांग्रेस से बीजेपी में आए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को चुनावी मैदान में उतारा गया है. सिंधिया के दलबदल के बाद से ही कयास लगने शुरू हो गए थे कि अब केपी यादव का पत्ता कट सकता है. वहीं बीजेपी ने बड़ा फैसला करते हुए भोपाल से साध्वी प्रज्ञा का टिकट काट दिया है और उनकी जगह आलोक शर्मा को टिकट दिया गया है. बता दें कि आलोक शर्मा पर बीजेपी ने विधानसभा चुनाव हारने के बावजूद भी भरोसा जताया है.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

शिवराज ने कहा- गिलहरी की तरह करता रहूंगा काम

शिवराज सिंह चौहान को विदिशा से टिकट दिया गया है. उन्होंने कहा- “युगपुरुष और युगदृष्टा हैं. उन्होंने भारत का अभूतपूर्व विकास कर जनकल्याण का इतिहास रचा और अब विकसित भारत का संकल्प भी उनके ही नेतृत्व में पूरा होगा. इस संकल्प को पूरा करने में मुझे भी गिलहरी की तरह योगदान देने का अवसर मिला है. विदिशा संसदीय क्षेत्र से मेरा अत्यंत आत्मीय रिश्ता है, यहां की जनता ने पांच बार सांसद के रूप में चुनकर मुझे सेवा करने का सौभाग्य दिया. एक बार पुनः पार्टी ने अपने इसी परिवार की सेवा का अवसर दिया है. जनता की सेवा करने में कोई कसर नहीं छोडूंगा.”

Lok Sabha Election 2024, Jyotiraditya Scindia, BJP List, Guna News, VD Sharma Khajuraho Shivraj Singh Chouhan

ADVERTISEMENT

देखिए पूरी लिस्ट, किसे कहां से मिला टिकट

– मुरैना से शिवमंगल सिंह तोमर

ADVERTISEMENT

– भिंड से संध्या राय

– ग्वालियर से भारत सिंह कुशवाहा

– गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया

– सागर से लता वानखेड़े

– टीकमगढ़ से वीरेंद्र खटीक

– दमोह से राहुल लोधी

– खजुराहो वीडी शर्मा

– सतना से गणेश सिंह

– रीवा से जर्नादन मिश्र

– सीधी से राजेश मिश्रा

– जबलपुर से आशीष दुबे

– मंडला से फग्गन सिंह कुलस्ते

– हाेशंगाबाद से दर्शन सिंह चौधरी

– विदिशा सीट से शिवराज सिंह चौहान

– भोपाल से आलोक शर्मा

– देवास से महेंद्र सिंह सोलंकी

– मंदसौर सुधीर गुप्ता

– रतलाम से अनीता नागर

– खंडवा से ज्ञानेश्वर पाटिल

– बैतूल से दुर्गादास उइके

– नर्मदापुरम से दर्शन सिंह चौधरी

– शहडोल से हिमाद्री सिंह

– राजगढ़ से रोडमल नागर

अब पांच सीटों पर नामों का ऐलान रह गया है. इसमें इंदौर, छिंदवाड़ा लोकसभा सीट भी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: Breaking: बीजेपी लोकसभा के लिए मध्य प्रदेश की 20 से ज्यादा सीटों पर कर सकती है अपने प्रत्याशियों का ऐलान

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT