ANI का दावा: शिवराज सिंह चौहान का पत्ता कटा? मध्यप्रदेश में BJP नए चेहरे को बना सकती है मुख्यमंत्री

एमपी तक

ADVERTISEMENT

Madhya Pradesh Election, Madhya Pradesh election result, Madhya Pradesh election result live, Madhya Pradesh election counting, Madhya Pradesh election result live, Madhya Pradesh election result, Madhya Pradesh election updates, Madhya Pradesh chunav
Madhya Pradesh Election, Madhya Pradesh election result, Madhya Pradesh election result live, Madhya Pradesh election counting, Madhya Pradesh election result live, Madhya Pradesh election result, Madhya Pradesh election updates, Madhya Pradesh chunav
social share
google news

Shivraj Singh Chauhan: मध्यप्रदेश का अगला मुख्यमंत्री कौन बनेगा. बस यही वो एक सवाल है, जिसका जवाब इस वक्त मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से लेकर देश की राजधानी दिल्ली तक में खोजा जा रहा है. सुबह से ही दिल्ली में मध्यप्रदेश को लेकर बड़े घटनाक्रम लगातार जारी हैं. विधानसभा का चुनाव जीते सभी सांसदों के इस्तीफें होने के बाद अब बड़ी खबर ये सामने आ रही है कि शिवराज सिंह चौहान का पत्ता कट सकता है. सीएम पद की दौड़ से शिवराज सिंह चौहान इस बार बाहर किए जा सकते हैं.

एएनआई ने इसे लेकर एक पोस्ट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपलोड की है, जिसमें ये संभावना जता दी है कि मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीजेपी इस बार नए चेहरों को सीएम बनाकर ला सकती है. पुराने चेहरों को बदला जा सकता है.एएनआई ने ये खबर सूत्रों के हवाले से जारी की है.

अब कौन बन सकता है मुख्यमंत्री

यदि शिवराज सिंह चौहान को सीएम पद की दौड़ से बाहर कर दिया गया है तो अब कौन बन सकता है मुख्यमंत्री. ये एक बड़ा सवाल है. फिलहाल जो नाम अभी भी सीएम पद की दौड़ में चल रहे हैं, उनमें प्रमुख हैं नरेंद्र सिंह तोमर, प्रहलाद पटेल, ज्योतिरादित्य सिंधिया, कैलाश विजयवर्गीय, वीडी शर्मा, सत्यनारायण जटिया, वीरेंद्र खटीक. अब देखना होगी कि बीजेपी इन नामों में से किस पर दांव खेलती है. किसे मध्यप्रदेश का अगला मुख्यमंत्री चुनती है.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

छिंदवाड़ा क्यों पहुंचे शिवराज

इस बीच शिवराज सिंह चौहान भोपाल या दिल्ली जाने के बजाय इस वक्त छिंदवाड़ा पहुंच गए हैं. छिंदवाड़ा में बीजेपी सातों विधानसभा सीट हार चुकी है. कमलनाथ के गढ़ को बीजेपी हिला नहीं पाई. इसे एक बड़ी वजह बताते हुए शिवराज सिंह चौहान ने छिंदवाड़ा में जाने का निर्णय लिया. उन्होंने कहा कि वे पीएम मोदी को 29 लोकसभा सीट जीतकर देना चाहते हैं. लेकिन छिंदवाड़ा सीट अभी भी कांग्रेस के पास है. विधानसभ चुनाव में भी यहां पर बीजेपी एक भी सीट नहीं जीती है.

जानकारी के मुताबिक शिवराज सिंह चौहान छिंदवाड़ा में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे हैं. छिंदवाड़ा की समस्त सीट पर मिली पराजय के बाद शिवराज सिंह कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाने उनके बीच पहुंचे हैं और लोकभा चुनाव में प्रचंड विजय का संकल्प कार्यकर्ताओं को दिला रहे हैं. उन्होंने कहा कि वे 2024 की तैयारियों में जुट गए हैं.

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें नरेंद्र सिंह तोमर और प्रहलाद पटेल का सांसदी से हुआ इस्तीफा, मंत्री पद भी छोड़ेंगे, अन्य ने भी दिया इस्तीफा

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT