मध्यप्रदेश में निवेश के लिए सीएम मोहन यादव पहुंचे सिलिकॉन वैली, दक्षिण के उद्यमियों को लुभाने की कोशिश

एमपी तक

ADVERTISEMENT

mptak
social share
google news

CM Mohan Yadav: मध्यप्रदेश में निवेश के लिए उद्योगपतियों को लुभाने सीएम मोहन यादव इन दिनों दक्षिण भारत के दौरे पर हैं. वे सिलिकॉन वैली के नाम से मशहूर बैंगलुरु पहुंच चुके हैं जहां पर वे उद्योगपतियों से वन टू वन चर्चा कर रहे हैं. बैंगलुरू में 7 और 8 अगस्त 2024 को तीसरे इंटरैक्टिव सेशन का आयोजन हो रहा है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव यहाँ सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी), सूचना प्रौद्योगिकी सक्षम सेवाएँ (आईटीईएस), इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम डिज़ाइन एवं विनिर्माण (ईएसडीएम), टेक्सटाईल एवं गारमेंट, एयरोस्पेस एवं डिफेंस, ऑटोमोबाइल एवं ओईएम, फार्मास्यूटिकल्स, हेल्थकेयर और मेडिकल डिवाइस क्षेत्रों में कार्य कर रहे प्रमुख उद्योगपतियों से संवाद करेंगे.

साथ ही मध्यप्रदेश में निवेश, नवाचार और सतत् विकास को बढ़ावा देने के लिए सरकार के दृष्टिकोण और नवाचारों को रेखांकित करते हुए उद्योगपतियों से रू-ब-रू होंगे. प्रदेश में निवेश के लिये इच्छुक उद्योगपतियों के साथ विभिन्न क्षेत्रों में एमओयू भी होंगे. आपको बता दें कि ग्वालियर में रीजनल इंवेस्टर्स समिट होनी है, उससे पहले सीएम मोहन यादव एक बार दक्षिण भारत के उद्योगपतियों को भी निवेश के लिए टटोल रहे हैं.

प्रमुख उद्योगपति के बीच होगा "एडवांटेज मध्यप्रदेश" का प्रदर्शन

मुख्यमंत्री डॉ. यादव की मौजूदगी में 8 अगस्त को होने वाले इंटरैक्टिव सत्र में एक वीडियो फिल्म "एडवांटेज मध्यप्रदेश" दिखाई जाएगी, जो उद्योगपतियों को राज्य में लाभ और निवेश के अवसरों की विस्तृत जानकरी देगी. प्रमुख उद्योगपतियों द्वारा मध्यप्रदेश में निवेश संबंधी अनुभव साझा किए जाएंगे. साथ ही अन्य राज्य के औद्योगिक परिदृश्य और भविष्य की विकास संभावनाओं के बारे में जानकारी देंगे. मुख्यमंत्री डॉ. यादव वन-टू-वन मीटिंग एवं वैश्विक क्षमता केंद्रों, आईटी और परिधान क्षेत्रों के साथ राउंड टेबल मीटिंग में उद्योगपतियों के साथ नवाचार, निवेश और विकास पर संवाद करेंगे.

मध्यप्रदेश में निवेश के अवसरों पर दिया जायेगा प्रजेंटेशन

इंटरैक्टिव सेशन 8 अगस्त को सुबह 11:30 बजे शुभारंभ होगा. इंफोबीन्स लिमिटेड के प्रबंध संचालक सिद्धार्थ सेठी स्वागत भाषण देंगे. इसके बाद जीआईएस-2025 और एडवांटेज एमपी पर वीडियों फिल्म का प्रदर्शन होगा. प्रमुख सचिव, औद्योगिक नीति एवं निवेश संवर्धन, मध्यप्रदेश श्री राघवेंद्र कुमार सिंह प्रदेश में निवेश के अवसरों पर प्रजेंटेशन देंगे. प्रबंधन संचालक एमपी एसईडीसी द्वारा मध्यप्रदेश में आईटी, आईटीईएस, ईएसडीएम सेक्टर में अवसरों विषय पर प्रजेंटेशन दिया जाएगा. प्रमुख सचिव पर्यटन शिवशेखर शुक्ला द्वारा मध्यप्रदेश में पर्यटन क्षेत्र में अवसरों पर और सचिव एमएसएमई डॉ. नवनीत मोहन कोठारी द्वारा मध्यप्रदेश में एमएसएमई क्षेत्र में अवसरों पर प्रजेंटेशन दिया जायेगा. इंटरैक्टिव सेशन में एमपीएसईडीसी एवं आईईएसए के मध्य एमओयू साइन होगा.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

मुख्यमंत्री उद्योगपतियों से करेंगे वन-टू-वन मीटिंग

मुख्यमंत्री डॉ. यादव उद्योगपतियों से वन-टू-वन मीटिंग करेंगे. साथ ही आईटी एवं आईटीईएस सेक्टर के उद्योगपतियों और टेक्सटाईल क्षेत्र के उद्योगपतियों के साथ राउंड टेबल मीटिंग होगी. उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव 7 अगस्त को शाम को बैंगलुरू पहुँचकर राउंड टेबल मीटिंग और नेटवर्किंग डिनर पर भी उद्योगपतियों से निवेश को लेकर संवाद करेंगे.

ये भी पढ़ें- रक्षाबंधन पर लाड़ली बहनों के खाते में कितना 'शगुन' डालेगी मोहन सरकार? CM ने तारीख भी बता दी

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT