Ministers Cabinet Portfolio: मोदी 3.0 में शिवराज-सिंधिया समेत 6 मंत्री संभालेंगे ये विभाग, देखें पूरी लिस्ट

एमपी तक

ADVERTISEMENT

मोदी कैबिनेट में ये हैं एमपी के छह मंत्री.
shivraj_modi_cabinet
social share
google news

MP Ministers Cabinet Portfolio: नरेंद्र मोदी सरकार 3.0 के कैबिनेट मंत्रियों का पोर्टफोलियो सामने आ गया है. इसमें मध्य प्रदेश के 6 मंत्रियों का नाम शामिल है. केंद्रीय मंत्रियों में पहली बार शिवराज सिंह चौहान को मोदी कैबिनेट में जगह दी गई है, इसके साथ ही सिंधिया और वीरेंद्र खटीक फिर से कैबिनेट मंत्री बने हैं, जिनका पोर्टफोलिया दे दिया गया है. 

बता दें कि मध्यप्रदेश में भाजपा ने क्लीन स्वीप दर्ज की. भाजपा के शानदार प्रदर्शन के बाद MP के मंत्रियों का एक पद लगभग तय था. ऐसे में शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया, सावित्री ठाकुर, वीरेंद्र खटिक और दुर्गादास उईके को रविवार शपथ दिलाई गई थी. 

MP तक पर जानिए मध्य प्रदेश के मंत्रियों और विभागों की पूरी लिस्ट

1. शिवराज सिंह चौहान

कल शिवराज सिंह चौहान ने कल पहली बार केंद्रीय मंत्री के रूप में शपथ ली. शिवराज को मोदी कैबिनेट में कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री; तथा ग्रामीण विकास मंत्री बनाया गया हैं.शिवराज की बढ़ती लोकप्रियता के बाद शिवराज को एक अहम पद मिलना तय था.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

2. ज्योतिरादित्य सिंधिया

ग्वालियर के चर्चित नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस बार कैबिनेट में दूसरी बार शपथ ली थी. सिंधिया को संचार मंत्री और पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री बनाया गया हैं.

ADVERTISEMENT

3. वीरेंद्र खटीक

ADVERTISEMENT

वीरेंद्र खटीक तिकामगढ़ लोक सभा से जीत हासिल करते हुए केंद्रीय मंत्री बनाये गए थे. उन्हें सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री बनाया गया.

4. सावित्री ठाकुर 

धार लोकसभा सीट से सांसद चुनी गयी सावित्री ठाकुर को भी केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किया गया हैं.सावित्री ठाकुर मध्य प्रदेश से इकलौती महिला सांसद हैं, जिन्हें मंत्री बनाया जा रहा है. सावित्री ठाकुर को महिला एवं बाल विकास मंत्रालय में राज्य मंत्री बनाया गया हैं.

5. दुर्गादास उईके

दुर्गादास उईके ने बैतूल लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रामू टेकाम को 3 लाख 79 हजार 761 वोटों से हराकर जीत दर्ज की थी जिसके बाद उन्होंने कल शपथ ली थी. दुर्गादास उइके को जनजातीय मामलों के मंत्रालय में राज्य मंत्री बनाया गया.

6. डॉ. एल. मुरुगन

एल. मुरुगन को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में राज्य मंत्री; तथा संसदीय कार्य मंत्रालय में राज्य मंत्री का कार्यभार सौंपा हैं.

मोदी के सबसे अहम मंत्रालय और उनके मंत्री

प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली केंद्रीय कैबिनेट के लिए विभागों की घोषणा की गई. अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, निर्मला सीतारमण, डॉ. एस जयशंकर पीयूष गोयल और अश्विनी वैष्णव को उनके मंत्रालयों में बरकरार रखा गया. मतलब, गृह, रक्षा, वित्त और रोड और रेलवे मिनिस्टर नहीं बदले गए हैं.

ये भी पढ़ें: Modi Cabinet 3.0: कैबिनेट में दूसरी बार मंत्री की शपथ लेने के बाद पहली बार क्या बोले सिंधिया?

इनपुट- एमपी तक के लिए वरुल चतुर्वेदी.

 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT