मुख्यमंत्री कौन बनेगा, ये तय होने से पहले ही सिंधिया मध्यप्रदेश छोड़ क्याें जा रहे बेंगलुरु?

एमपी तक

ADVERTISEMENT

Jyotiraditya Scindhia, Madhya Pradesh Election, Madhya Pradesh election result, Madhya Pradesh election result live, Madhya Pradesh election counting, Madhya Pradesh election result live, jyotiraditya scindhia, Scindhia, MP News, MP Election 2023
Jyotiraditya Scindhia, Madhya Pradesh Election, Madhya Pradesh election result, Madhya Pradesh election result live, Madhya Pradesh election counting, Madhya Pradesh election result live, jyotiraditya scindhia, Scindhia, MP News, MP Election 2023
social share
google news

Jyotiraditya Scindia: मध्यप्रदेश में अगला मुख्यमंत्री कौन बनेगा, इसे लेकर जमकर राजनीतिक उठापटक चल रही है. बीजेपी ने ऑब्जर्वर नियुक्त कर दिए हैं जो शनिवार को भोपाल पहुंच जाएंगे. रायशुमारी और विधायक दल की बैठक रविवार और सोमवार को रखी गई है. लेकिन रायशुमारी और विधायक दल की बैठक शुरू होने से पहले ही ज्योतिरादित्य सिंधिया दिल्ली से भोपाल आने के बजाय बेंगलुरु जा रहे हैं. जहां एक तरफ सीएम पद की दौड़ में शामिल सभी उम्मीदवार भोपाल से दिल्ली तक की दौड़ लगा रहे हैं, वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया दिल्ली छोड़ बेंगलुरु जा रहे हैं.

दरअसल केंद्रीय नागरिक उड्‌डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया रविवार को बेंगलुरु में आंध्रप्रदेश में एअरपोर्ट के नए टर्मिनल निर्माण का भूमिपूजन व विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत करेंगे. जहां एक तरफ मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के परिणामों के बाद सारे सम्भावित मुख्यमंत्री भोपाल और मध्यप्रदेश में डेरा डाले हुए है और ख़ासकर जिस प्रकार से पर्यवेक्षक की टीम राजधानी आ रही है, उनके रहने के बाद भी मुख्यमंत्री पद के बड़े दावेदार सिंधिया अपने मंत्रालय और पार्टी के काम में लीन हैं.

बेंगलुरु इस काम के लिए गए हैं सिंधिया

रविवार को विधानसभा सत्र के बाद केंद्रीय मंत्री की पहले से तय दक्षिण भारत यात्रा पर निकल जाएंगे. सूत्रों के हवाले से खबर है शनिवार सुबह केंद्रीय मंत्री दिल्ली से कर्नाटक के बेंगलुरु की यात्रा करेंगे. बेंगलुरु में एवीएशन कम्पनीयों के कार्यालय जाएँगे व अधिकारियों से मिलेंगे व भाजपा के विकसित भारत संकल्प यात्रा में हिस्सा लेंगे और उसके बाद रविवार को आंध्रप्रदेश के राजा मुंदरी हवाई अड्डे के नए टर्मिनल निर्माण का भूमिपूजन करेंगे.

सिंधिया हैं मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदार

आपको बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदार हैं. सिंधिया के अलावा शिवराज सिंह चौहान, प्रहलाद पटेल, नरेंद्र सिंह तोमर, कैलाश विजयवर्गीय, वीडी शर्मा भी सीएम पद के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं. हालांकि इन सभी ने खुद को सीएम पद की दौड़ से बाहर बताया है और बीजेपी आलाकमान पर छोड़ दिया है कि वो जिसे चाहे सीएम बना सकते हैं. हालांकि अंदरखाने में सभी उम्मीदवार अपने-अपने स्तर पर मुख्यमंत्री पद के लिए लॉबिंग करने में जुटे हैं.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़ें- विधायकों की रायशुमारी से पहले CM शिवराज का बड़ा दांव, बहनों को लेकर कर दिया ये ऐलान

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT