NEET एग्जाम का रिजल्ट देखने निकला छात्र नहीं लौटा घर, फिर ढूंढने पर मिला इस हाल में

उमेश रेवलिया

ADVERTISEMENT

khargone, khargone news, sucide case, neetresult,
khargone, khargone news, sucide case, neetresult,
social share
google news

Khargone News: मध्य प्रदेश के खरगोन में नीट की परीक्षा में असफल रहने पर छात्र ने नर्मदा डेम में कूदकर अपनी जान दे दी है. गोताखोर कल रात से ही डेम में छात्र की डेड वॉडी की तलाश कर रहे थे. तालाब के पास से उसकी बाइक और डॉक्यूमेंट मिले हैं. पूरा मामला ऊन थाना क्षेत्र के डालका गांव का है

जानकारी के मुताबिक खरगोन जिला मुख्यालय से करीब 16 किमी दूर ऊन थाना क्षेत्र के पीपरी स्थित नर्मदा डेम में कूदे छात्र का शव मिल गया है. बुधवार रात को डेम की पाल पर बाईक और बैग छोड़कर पीपरी डेम में कूद गया था. नीट की तैयारी कर रहे छात्र अभय पाटीदार निवासी डालका पीपरी डेम में कूदकर आत्महत्या की है. इस घटना के बाद से परिजन सदमे में हैं.

पूरी रात चला सर्चिंग का काम
छात्र के लापता होने पर एसडीआरएफ की टीम और गोताखोर सुबह से युवक की डैम में सर्चिंग कर रहे थे. नीट की परीक्षा में असफलता मिलने के चलते डैम में कूदकर जान देने का कारण पुलिस ने बताया है. रातभर की सर्चिंग में युवक का शव नहीं मिला। वहीं, गुरुवार दोपहर में गोताखोरों को युवक का शव मिला है.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

पुलिस ने मर्ग कायम कर की जांच शुरू
एसडीओपी खरगोन आरएम शुक्ला का कहना है पीपरी डेम में एक युवक अभय पाटीदार का शव सर्चिंग के बाद मिला है. प्रथम दृष्टया युवक ने नीट की परिक्षा में असफल होना ही प्रतीत हो रहा है. कल युवक नीट की परीक्षा का रिजल्ट देखने के लिए घर से निकला था. रात तक बावड़ी बस स्टैंड पर दिखा. परिजनों ने पीपरी डेम के पास युवक की बाइक और चप्पल देखी थी. सर्चिंग की गई फिर रात होने से आज सुबह से सर्चिंग की गई. आज शव मिला है, मर्ग कायम कर जांच में लिया है.

ये भी पढ़ें: युवक ने मुस्लिम लड़की के साथ मंदिर में लिए 7 फेरे, लेकिन अब पुलिस से लगा रहा ये गुहार

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT