सीधी में BJP नेताओं को देखते ही महिलाओं ने उतार लिए चप्पल, पीड़ित के घर पर जमकर हंगामा

हरिओम सिंह

ADVERTISEMENT

Women took off slippers on seeing BJP leaders in Sidhi Uproar at the house of tribal victim
Women took off slippers on seeing BJP leaders in Sidhi Uproar at the house of tribal victim
social share
google news

MP News: मध्य प्रदेश के सीधी में आदिवासी युवक पर पेशाब करने के आरोपी प्रवेश शुक्ला को भले ही जेल भेज दिया गया हो और उसके घर पर बुलडोजर चल गया हो, लेकिन फिलहाल ये मामला शांत होता नहीं दिख रहा है. सीधी में पीड़ित के घर पहुंचे तो वहां पर महिलाओं ने बीजेपी नेताओं को देखते ही चप्पल उतार लिये और हाथ में लेकर विरोध जताने लगीं. वहीं, कांग्रेस विधायक कमलेश्वर पटेल और कार्यकर्ता पीड़ित के घर में धरना दे रहे हैं, जमकर हंगामा चल रहा है. इधर, सीएम शिवराज ने ट्वीट कर आदिवासी युवक और उनके परिजनों से मिलने की इच्छा जताई है, कल वह सीएम हाउस में परिवार से मिलेंगे.

भाजपा के विधायक केदारनाथ शुक्ला पीड़ित की पत्नी से मिलने पहुंचे थे, उनकी पीड़ित की पत्नी से बात हुई तो पत्नी ने उनसे कहा कि मेरे पति को वापस भिजवा दीजिए, इस पर केदारनाथ शुक्ला ने कहा था कि आपसे बात कराई जाएगी, लेकिन वह जहां भी हैं, वह सुरक्षित हैं. उसके बाद प्रशासन की टीम यहां पहुंची और धरना हटाने के लिए दबाव बना रही थी. इसी बीच वहां पर बड़ी संख्या में आदिवासी महिलाएं पहुंचीं और पुलिस के रोकने के बाद भी बीजेपी के नेताओं को चप्पल दिखाकर विरोध करने लगे.

बीजेपी विधायक ने कहा- कांग्रेसियों ने आदिवासी का घेर लिया घर
सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ला पीड़ित के घर पहुंचे, उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेसी उस गरीब आदिवासी का घर घेर के रखे हैं. मैं आला अधिकारियों से फोन करके कार्रवाई करवाता हूं. हालांकि अभी भी कांग्रेसियों का धरना आदिवासी के घर के सामने चल रहा है. वहीं, घर के बाहर भी केदारनाथ शुक्ला डटे हुए हैं. भारी पुलिस प्रशासन की टीम आदिवासी के घर पर पहुंचने का सिलसिला जारी हो गया है.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

पीड़ित के घर में कांग्रेसी नेताओं का धरना प्रदर्शन चल रहा है. सीधी जिले के प्रभारी कलेक्टर और पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल मंत्री कमलेश्वर पटेल को समझाइश देने पहुंचे थे. लेकिन कमलेश्वर पटेल ने एक नहीं सुनी है.

सीएम शिवराज ने कहा- मेरा हृदय पीड़ा से भरा हुआ है…
सीएम शिवराज ने ट्वीट कर कहा, ‘जबसे मैंने सीधी की घटना का वीडियो देखा, अंतर्मन अत्यधिक व्याकुल और हृदय पीड़ा से भरा हुआ है. मैं तबसे ही दशमत जी से मिलकर उनका दुःख बांटना चाहता था और यह विश्वास भी दिलाना चाहता था कि उनको न्याय मिलेगा. कल उनसे और उनके परिवार से भोपाल में अपने निवास पर मिलकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त करने के साथ परिवार को ढांढस बंधाऊंगा.’

ADVERTISEMENT

 

ADVERTISEMENT

अपराधियों को 10 फीट जमीन के नीचे गाड़ देंगे: सीएम शिवराज
इससे पहले सीएम ने लिखा था, ‘एनएसए लगा दिया गया है, बुलडोजर भी चला दिया गया है और अगर जरूरत पड़ी तो मामा जी अपराधियों को 10 फुट जमीन के नीचे भी गाड़ देंगे. मामाजी का संदेश साफ है, इसलिए गलत मंशा वालों मध्यप्रदेश में अपराध करने से पहले 10 बार सोच लेना.’

क्या है पूरा मामला?
मध्यप्रदेश में सीधी जिले के तथाकथित बीजेपी नेता प्रवेश शुक्ला का एक बेहद आपत्तिजनक और हैवानियत भरा वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह आदिवासी युवक के ऊपर पेशाब करते दिखाई दे रहा है. प्रवेश शुक्ला को सीधी जिले के बीजेपी विधायक केदारनाथ शुक्ला का प्रतिनिधि बताया जा रहा है. वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. आरोपी प्रवेश शुक्ला के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट की धाराओं में केस दर्ज हो गया और .

सीधी घटना से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें…

 आदिवासी युवक से शर्मनाक हरकत: आरोपी की पुलिस कस्टडी में भी कम नहीं हुई अकड़, वीडियो वायरल

सीधी की शर्मनाक घटना पर गरमाई सियासत, बीजेपी पर हमलावर विपक्ष; गृहमंत्री बोले- जरूर चलेगा बुलडोजर

कथित BJP नेता का शर्मनाक Video वायरल होते ही पार्टी के विधायक ने झाड़ लिया पल्ला, कही ये बात

शर्मनाक: कथित BJP नेता ने आदिवासी युवक पर किया पेशाब, VIDEO वायरल हुआ तो CM बोले- लगाएं

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT