राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द होने के विरोध में युवा कांग्रेस ने भोपाल में रोक दी ट्रेन, जानें

रवीशपाल सिंह

ADVERTISEMENT

MP Youth Congress stopped train in Bhopal to protest against cancellation of Rahul Gandhi Lok Sabha membership
MP Youth Congress stopped train in Bhopal to protest against cancellation of Rahul Gandhi Lok Sabha membership
social share
google news

Cancellation of Rahul Gandhi Lok Sabha Membership: राहुल गांधी को सजा मिलने के एक दिन बाद शुक्रवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता रद्द कर दी गई है, जिससे नाराज देशभर में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष विक्रांत भूरिया के नेतृत्व में युवा कांग्रेस कार्यकर्ता भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन पहुंचे. दक्षिण सुपरफास्ट ट्रेन रोक कर राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द होने पर विरोध जताया. हालांकि कुछ ही देर में रेलवे अधिकारियों और जीआरपी की समझाइश के बाद युवा कांग्रेस कार्यकर्ता स्टेशन से चले गए. इसके साथ ही इंदौर और ग्वालियर में भी युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे और उन्होंने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया.

विक्रांत भूरिया, मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष (हमारे जननेता राहुल गांधी जी की संसद सदस्यता रद्द करने के विरोध में दक्षिण सुपरफास्ट ट्रेन रोक कर देश में क्रांति का आगाज़ कर दिया गया है. अब सड़कों पर जनसैलाब आएगा और तानाशाही के खिलाफ आवाज़ उठाई जाएगी.

कांग्रेसियों ने गीता भवन चौराहे पर किया प्रदर्शन
पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की सदस्यता रद्ध करने के विरोध में शुक्रवार को इंदौर कांग्रेस कमेटी द्वारा गीता भवन चौराहे पर स्थित संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर प्रतिमा के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने विरोध स्वरूप काले रंग के गुब्बारे आसमान में छोड़े कांग्रेस के नेता राहुल गांधी को उनकी मोदी सरनेम को लेकर टिप्पणी पर आपराधिक मानहानि मामले में दोषी ठहराए जाने की तारीख से लोकसभा के सदस्य के रूप में उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया है. राहुल गांधी की सदस्यता खत्म कर दी गई है.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़ें: ‘रोजगार दिवस’ पर सीएम शिवराज ने किए ये बड़े ऐलान; जानिए युवा, वृद्धा और बेटी को लेकर क्या कहा

ग्वालियर में कांग्रेसियों का जोरदार प्रदर्शन
राहुल गांधी की सदस्यता खत्म करने के विरोध में ग्वालियर कांग्रेस ने जोरदार प्रदर्शन किया. वह सड़क पर उतरे और नारेबाजी की. इस दौरान पुलिस से झूमाझटकी भी हुई है. उन्हाेंने मोदी की अर्थी निकाली है. लक्ष्मीबाई स्टेचू से लेकर फूलबाग चौराहे तक रैली निकाल कर प्रदर्शन किया.

ADVERTISEMENT

इनपुट- इंदौर से धर्मेंद्र कुमार शर्मा, ग्वालियर से सर्वेश पुरोहित.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT