शिवराज सिंह चौहान के कृषि मंत्री बनते ही बदलने लगी देश के किसानों की तस्वीर? कर रहे बड़े ऐलान

एमपी तक

11 Jul 2024 (अपडेटेड: Jul 11 2024 3:44 PM)

Shivraj Singh Chouhan: शिवराज सिंह चौहान ने जब से केंद्रीय कृषि मंत्री पद की जिम्मेदारी संभाली है, तभी से वे एक्टिव मोड में काम कर रहे हैं. लगातार किसानों से संबंधित तमाम योजनाओं की समीक्षा बैठक शिवराज सिंह चौहान द्वारा ली जा रही है. इसके साथ ही वे बीते रोज महाराष्ट्र के दौरे पर थे, वहां भी उन्होंने किसानों को लेकर कुछ बड़े ऐलान किए.

follow google news

Shivraj Singh Chouhan: शिवराज सिंह चौहान ने जब से केंद्रीय कृषि मंत्री पद की जिम्मेदारी संभाली है, तभी से वे एक्टिव मोड में काम कर रहे हैं. लगातार किसानों से संबंधित तमाम योजनाओं की समीक्षा बैठक शिवराज सिंह चौहान द्वारा ली जा रही है. इसके साथ ही वे बीते रोज महाराष्ट्र के दौरे पर थे, वहां भी उन्होंने किसानों को लेकर कुछ बड़े ऐलान किए.

यह भी पढ़ें...

कृषि मंत्री बनने के बाद शिवराज सिंह चौहान पूरे फॉर्म में नजर आ रहे हैं..पद संभालने के बाद वो लगातार अपने मंत्रालय में बैठके कर रहे हैं. शिवराज सिंह ने साफ कर दिया है कि किसानों को मजबूत बनाने के लिए हर संभव कदम उठाएंगे. तो वहीं शिवराज ने ये संकल्प भी ले लिया है कि भारत को दुनिया का फूड बास्केट बनाना है. कुल मिलाकर केंद्र में आने के बाद भी शिवराज सिंह चौहान के न तो तेवर ढीले पड़े हैं और न ही उनका अंदाज किसी से कम हुआ है.

शिवराज सिंह चौहान जब मध्यप्रदेश में सीएम थे, तब भी वे किसानों के बीच काफी लोकप्रिय थे और अब जब वे देश के कृषि मंत्री हैं, तब भी वे किसानों के बीच लगातार लोकप्रिय बने हुए हैं. खबर को विस्तार से जानने के लिए देखें ये वीडियो.

ये भी पढ़ें- मध्यप्रदेश के राजस्व मंत्री की खुद की विधानसभा क्षेत्र में हो रहा जमीनों का फर्जीवाड़ा, देते थे ईमानदारी की दुहाई

    follow google newsfollow whatsapp