mptak
Search Icon

Panna: रातोंरात चमकी किसान की किस्मत! खुदाई के दौरान मिला नायाब हीरा, कीमत जान रह जाएंगे हैरान

दीपक शर्मा

ADVERTISEMENT

mptak
social share
google news

Panna News: मध्यप्रदेश के पन्ना में एक गरीब किसान रातोंरात लखपति बन गया. किसान देशराज आदिवासी की किस्मत उस वक्त चमक उठी, जब उसे अचानक एक चमचमाता हीरा मिला. ये हीरा भी कोई आम हीरा नहीं, बल्कि 6 कैरेट 65 सेंट का चमचमाता हुआ हीरा है, जिसने किसान को रंक से राजा बना दिया है. 

किसान देशराज आदिवासी को पन्ना के खदान क्षेत्र पटी बजरिया में 6  कैरेट 65 सेंट का हीरा मिला है. हीरा मिलते ही किसान और उसकी पत्नी खुशी के मारे झूम उठे. उन्होंने हीरा कार्यालय में नायाब डायमंड जमा करा दिया है. 

अचानक मिला 30-40 रुपये की कीमत वाला हीरा

देशराज आदिवासी पन्ना जिला मुख्यालय से महज 30 किलोमीटर दूर गौरेया ग्राम का निवासी है. उसने कुछ महीने पहले ही हीरे की खदान लगाई थी,  और उसे अब हीरा मिल गया. देशराज ने उक्त हीरे को हीरा कार्यालय पन्ना में जमा करा दिया है, जिसे आगामी हीरा नीलामी में रखा जाएगा. इस चमचमाते बेशकीमती हीरे की अनुमानित कीमत करीब 30 से 40 लाख रुपये आंकी जा रही है.

नीलामी में रखा जाएगा हीरा 

हीरा कार्यालय में पदस्थ हीरा पारखी अनुपम सिंह ने बताया कि पेशे से किसान देशराज आदिवासी ने हीरा कार्यालय से पट्टा बनवाकर पटी क्षेत्र में हीरे की खदान लगाई थी, जिन्हें कुछ दिन पूर्व 1 कैरेट 35 सेंट का हीरा मिला था, जो उन्होंने हीरा कार्यालय में जमा किया था. आज फिर उन्हें 6 कैरेट 65 सेंट का हीरा मिला है, जिसे हीरा कार्यालय में जमा किया गया है. इसे आगामी हीरा नीलामी में रखा जाएगा और इसकी बोली लगाई जाएगी. खुली बोली में जो राशि आएगी उसमें से करीब बारह प्रतिशत रॉयल्टी व अन्य कर काटकर शेष राशि तुआदार यानी किसान देशराज आदिवासी को दे दी जाएगी.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़ें: World Music Day: दुनियाभर में MP की गूंज, किशोर कुमार से लेकर लता मंगेशकर तक भारतीय गायकी के नायाब हीरे MP की देन
 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT