mptak
Search Icon

Indore: बीजेपी नेता की हत्या पर समर्थक हुए आगबबूला, लेकिन कैलाश विजयवर्गीय ने दिया चौंकाने वाला बयान

धर्मेंद्र कुमार शर्मा

ADVERTISEMENT

mptak
social share
google news

Indore News: इंदौर में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के बेहद करीबी बीजेपी नेता की हत्या के बाद हड़कंप मच गया है. इलाके में तनाव का माहौल है. बीजेपी नेता मोनू कल्याणे की हत्या  से उनके समर्थकों में भारी आक्रोश है. गुस्साए लोगों ने पड़ोस की गाड़ियों में तोड़फोड़ की और घरों में आग लगा दी. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. वहीं मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने चौंकाने वाला बयान दिया है और इस घटना का छिटपुट बताया है. 

कैलाश विजयवर्गीय ने कहा- "छुटपुट घटना"

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने घटना को लेकर चौंकाने वाला बयान देते हुए कहा, "घटना दुखद है. हत्यारे के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. बहुत अच्छा कार्यकर्ता था. पार्टी का पदाधिकारी भी था.  ऐसी जानकारी मिली है कि शायद उसका पड़ोसी है, जिसने मारा है. उनके पारिवारिक क्या झगड़े थे उसकी मुझे जानकारी नहीं है. लॉ एंड ऑर्डर इंदौर का बहुत अच्छा है. बहुत ऐसा कोई 10-20 मर्डर हो गए हों, ऐसा नहीं है. छिटपुट घटना है. अब पड़ोसी ने कर दिया, इसमें पुलिस प्रशासन भी क्या कर सकता है. कोई ऐसा गैंगवार चल रहा है, ऐसा तो कुछ नहीं है."

मृतक मोनू कल्याणे कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और उनके बेटे आकाश विजयवर्गीय का बेहद करीबी था. मृतक बीजेपी युवा मोर्चा का नगर उपाध्यक्ष था. अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर बीजेपी नेता की हत्या कर दी, जिससे लोगों में भारी रोष है. एक तरफ जहां मोनू कल्याणे की हत्या से समर्थक आगबबूला हो गए हैं, वहीं दूसरी ओर कैलाश विजयवर्गीय ने घटना को छिटपुट बताया है. 

पुरानी रंजिश के चलते की हत्या

घटना एमजी रोड थाना क्षेत्र के चिमनबाग क्षेत्र की है. बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश के चलते पीयूष और अर्जुन ने गोली मारी. अलसुबाह बीजेपी नेता मोनू को गोली मारी गई, जिसके बाद मोनू को साथी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

भगवा वाहन रैली की तैयारी कर रहे थे, तभी...

पुलिस के अनुसार हत्या जेल रोड स्थित विजय भांग गोटा के सामने हुई है. मोनू की हत्या जिन बदमाशों ने की थी, वह उनके घर के आसपास ही रहते थे. हत्या के बाद मोनू के घर के बाहर भारी पुलिस बल तैनात है. हत्या का कारण अभी सामने नहीं आया है. जेल रोड स्थित उषा फाटक के रहने वाले मोनू कल्याणे की आज सुबह भगवा वाहन रैली थी. जिसके लिए वह देर रात तक बैनर-पोस्टर लगवा रहे थे. इसी दौरान बदमाशों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी. 

ये भी पढ़ें: Indore: कैलाश विजयवर्गीय के बेहद करीबी बीजेपी नेता मोनू कल्याणे की हत्या, हत्यारे फरार, फैला तनाव
 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT