लोकगायिका नेहा ने अब गाया ‘एमपी में का बा’, कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा ‘बता रही सच्चाई’

रवीशपाल सिंह

ADVERTISEMENT

Singer Neha Rathore trapped by tweeting on direct urination, FIR lodged in Bhopal
Singer Neha Rathore trapped by tweeting on direct urination, FIR lodged in Bhopal
social share
google news

mp politics: लोक गायिका नेहा राठौर एक बार फिर से चर्चाओं में हैं. यूपी के बाद नेहा राठौर ने अब गाया है ‘एमपी में का बा’. यूपी के विधानसभा चुनाव के दौरान उनका गाया यूपी में का बा गीत काफी लोकप्रिय हुआ था और इस गीत ने बीजेपी के लिए मुश्किलें खड़ी की थीं. अब नेहा सिंह राठौर ने एमपी में का बा गीत गाकर सीएम शिवराज सिंह चौहान की सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने अपने इस गीत के जरिए महालोक लोक के निर्माण में हुई कथित गड़बड़ी, सतपुड़ा भवन की आग, पटवारी भर्ती परीक्षा की गड़बड़ियां सहित दूसरे कई मुद्दों को हवा दी.

नेहा राठौर ने अपने गीत के जरिए सीधी पेशाब कांड को भी उठाया और ये बताने की कोशिश की है कि शिवराज सरकार की वजह से मध्यप्रदेश में आदिवासी समाज के लिए परेशानी खड़ी हो रही हैं. नेहा अक्सर अपने लोकगीतों के जरिए सरकारों के कामकाज पर सवाल उठाती रही हैं.

लेकिन इस वजह से उन्हें कई तरह के मुकदमेबाजी झेलना पड़ी है. मध्यप्रदेश में भी उनके खिलाफ इसे लेकर प्रकरण दर्ज हो चुका है. लेकिन नेहा राठौर लगातार सरकारों पर लोकगीतों के जरिए उनके कामकाज पर सवाल खड़े करती रही हैं. उन्होंने शिवराज सिंह चौहान की लाड़ली बहना योजना पर भी निशाना साधते हुए बोला है कि लाड़ली बहना को रोजगार दो एक हज़ार रूपये नहीं.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

सीएम शिवराज को कंस और शकुनी से की तुलना
गाने के अंत में नेहा सिंह राठौर ने विवादित पंक्तियाँ गाते हुए शिवराज सिंह चौहान की तुलना कंस और शकुनि से की है और उन्हें कलयुग का मामा बताया है. आपको बता दें की सीधी पेशाब कांड पर विवादित ट्वीट करने के बाद नेहा सिंह राठौर के खिलाफ भोपाल सहित एमपी के कई शहरों में एफआईआर दर्ज की जा चुकी है. लेकिन नेहा सिंह राठौर के तेवरों में कोई कमी नहीं आई और अब एमपी में का बा के जरिए उन्होंने सीधे-सीधे शिवराज सरकार पर कई सवाल खड़े करने की कोशिश की है.

ADVERTISEMENT

कमलनाथ सहित कई कांग्रेसी नेताओं ने किया ट्वीट
नेहा सिंह राठौर के एमपी में का बा गीत को खुद पीसीसी चीफ कमलनाथ ने ट्वीट किया है और लिखा है कि मशहूर लोकगायिका नेहा सिंह राठौर की ज़ुबानी, मध्यप्रदेश की सच्ची कहानी. पूर्व पीसीसी चीफ अरुण यादव ने भी इसे लेकर ट्वीट किया है. अन्य कांग्रेसी नेता भी नेहा सिंह राठौर के गीत को ट्वीट कर बीजेपी पर निशाना साध रहे हैं.

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें- कांग्रेस नेता जीतू पटवारी का CM शिवराज पर निशाना, बोले- वे चला रहे ‘लूटो, बांटो और वोट लो’ योजना

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT