MP Election 2023 Exit Poll Live: मध्य प्रदेश में किसकी बनेगी सरकार? जानें एग्जिट पोल में

एमपी तक

ADVERTISEMENT

Exit Poll result, Exit Poll result live updates, Exit Poll result live,Exit Poll live updates, Exit Poll live,Exit Poll result today, Exit Polls,Exit Poll today,Exit Poll time, madhya pradesh exit poll, madhya pradesh exit poll 2023, Exit poll result mp,
Exit Poll result, Exit Poll result live updates, Exit Poll result live,Exit Poll live updates, Exit Poll live,Exit Poll result today, Exit Polls,Exit Poll today,Exit Poll time, madhya pradesh exit poll, madhya pradesh exit poll 2023, Exit poll result mp,
social share
google news

Madhya Pradesh Election 2023 Exit Poll Results: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के रिजल्ट 3 दिसंबर को आएंगे. लेकिन उसके आने से पहले आज गुरुवार शाम 5.30 बजे से एग्जिट पोल आना शुरू हो जाएंगे. 30 दिसंबर गुरुवार को तेलंगाना में वोट डाले जाएंगे. शाम को वोटिंग समाप्त होते ही अलग-अलग सर्वे और मीडिया कंपनियों द्वारा एग्जिट पोल जारी किए जाएंगे. इन एग्जिट पोल से एक तरह के संकेत मिलेंगे कि मध्यप्रदेश में अगली सरकार किसकी बन रही है. कांग्रेस या बीजेपी किस पर मतदाता ने भरोसा जताया है.

हालांकि ये सिर्फ एग्जिट पोल हैं और ये वोटिंग के बाद पोलिंग बूथ से बाहर निकले वोटरों से की गई बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं. कई बार एग्जिट पोल के रुझान सही भी निकलते हैं और कई बार रुझान गलत भी साबित होते हैं. असली रिजल्ट तो 3 दिसंबर को ही सामने आएगा लेकिन एग्जिट पोल से भी मध्यप्रदेश में सरकार बनने के संकेत मिल सकते हैं.

इस बार मध्यप्रदेश का विधानसभा चुनाव बेहद दिलचस्प रहा है. कांग्रेस और बीजेपी के बीच बेहद कांटे का मुकाबला हुआ है. कई तरह के सर्वे और ओपिनियन पोल अब तक सामने आ चुके हैं, जिसमें किसी रिपोर्ट में कांग्रेस को बढ़त बनाते हुए दिखाया है और किसी अन्य रिपोर्ट में बीजेपी को बढ़त बनाते हुए दिखाया है.

ये भी पढ़ें- MP Exit Poll Result 2023: एग्जिट पोल क्या सटीक नतीजे बताते हैं? 2018 में कितनी बताई थीं बीजेपी-कांग्रेस की सीटें

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

तेलंगाना में वोट डलने तक लगी थी एग्जिट पोल के प्रसारण पर रोक

दरअसल, निर्वाचन आयोग ने मध्य प्रदेश और अन्य 4 चुनावी राज्यों में वोटिंग से 48 घंटे पूर्व ‘ओपिनियन पोल’ या अन्य किसी ‘पोल’ सर्वे के प्रसारण पर रोक के आदेश जारी किए थे. इसके अनुसार 7 नवंबर 2023 को सुबह सात बजे से लेकर 30 नवंबर 2023 को शाम 6.30 बजे तक किसी भी प्रकार के एग्जिट पोल को नहीं दिखाने के निर्देश थे. लेकिन निर्वाचन आयोग ने इसमें थोड़ा-फेरबदल किया है. अब ये एग्जिट पोल शाम 5.30 बजे से दिखा सकते हैं. शाम छह बजे तक तेलंगाना में वोटिंग होगी और इस दौरान मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मिजोरम के एग्जिट पोल दिखाए जा सकते हैं. वोटिंग समाप्त होने के बाद तेलंगाना का एग्जिट पोल भी दिखाया जाएगा.

ये भी पढ़ें- MP चुनाव को लेकर सटोरियों का फाइनल रिजल्ट! कांग्रेस की जीत लेकिन बीजेपी को महज इतनी सीटें?

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT