MP Election 2023: चंद्रशेखर की आजाद समाज पार्टी ने घोषित किए प्रत्याशी, जानें किसको कहां से मिली टिकट?

धर्मेंद्र कुमार शर्मा

ADVERTISEMENT

mp news mp election burhanpur ater vidhansabha 2023 bhim army chandrashekhar azad political story MP Election 2023
mp news mp election burhanpur ater vidhansabha 2023 bhim army chandrashekhar azad political story MP Election 2023
social share
google news

MP ELection 2023: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के नेताओं को विधानसभा चुनाव के प्रत्याशियों की सूची का इंतजार है. बीजेपी और कई अन्य दल अपनी पहली सूची जारी कर चुके हैं. कांग्रेस की सूची का अभी तक कोई अता पता नहीं है कब तक सूची जारी की जाएगी. इसी बीच आजाद समाज पार्टी की भी मध्यप्रदेश में एंट्री हो चुकी है. पार्टी ने अपने 6 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिये हैं.

चंद्रशेखर आजाद की पार्टी आजाद समाज पार्टी ने मध्यप्रदेश विधानसभा चुनावों में अपनी एंट्री दर्ज करा ली है. इसी के साथ ही पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की पहली सूची भी जारी कर दी है. पार्टी ने सांवरे, दिमनी, मुंगावली, अटेर, शमशाबाद, बुरहानपुर विधानसभा क्षेत्र में अपने प्रत्याशी घोषित कर दिये हैं. 

ये भी पढ़ें: BJP से क्या फिर नाराज हुई उमा? महिला आरक्षण पर उठाया सवाल, भोपाल में बुलाई बड़ी बैठक

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

कहां से किसको मिला टिकट?

आजाद समाज पार्टी ने अपनी पहली सूची में 6 सीटों पर प्रत्याशी घोषित किये हैं, इसमें इंदौर जिले की सांवेर विधानसभा से विनोद यादव को मौका दिया गया है. मुरैना जिले की दिमनी विधानसभा से अनिल सिंह गुर्जर को टिकट दिया गया है. तो वहीं अशोकनगर जिले की मुंगवाली विधानसभा से दौलत प्रताप लोधी को मौका दिया गया है. इसके अलावा भिंड जिले की अटेर विधानसभा से राधेश्याम बघेल को मौका दिया गया है. बिदिशा जिले की शमशाबाद विधानसभा से मार्वन सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया है. इसके अलावा बुरहानपुर सीट से दत्तु मेंढ़े को पार्टी ने अपना प्रत्याशी बनाया है.

ADVERTISEMENT

महिला आरक्षण को लेकर आजाद ने किया ट्वीट

महिला आरक्षण को लेकर आजाद ने ट्वीट किया, विधायिका के सदनों में “महिला आरक्षण” के संदर्भ में हमारी राय ये है. एससी, एसटी वर्गों के लिए वर्तमान में आरक्षित सीटों को छोड़कर, बाकी जनरल सीटों में एससी, एसटी और ओबीसी वर्गों की महिलाओं के लिए उनकी जनसंख्या के अनुपात में “महिला आरक्षण के भीतर आरक्षण” होना चाहिए.’

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें: MP Politics: निशा बांगरे की सरकार को दो टूक, बोली- चुनाव लड़ने से रोका तो करेंगी आमरण अनशन

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT