गृहमंत्री शाह की यात्रा से पहले BJP अध्यक्ष का बड़ा बयान, टिकट वितरण में नहीं चलेगा परिवारवाद

रवीशपाल सिंह

ADVERTISEMENT

mp election BJP State President asserts No familyism in ticket distribution ahead of Amit Shah visit
mp election BJP State President asserts No familyism in ticket distribution ahead of Amit Shah visit
social share
google news

Madhya Pradesh Election: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव को कुछ ही महीने बचे हैं. ऐसे सभी नेता टिकट की जुगत में लगे है, लेकिन बीजेपी ने साफ कर दिया है कि इस बार टिकट वितरण में परिवारवाद नहीं चलेगा. गृहमंत्री अमित शाह के दौरे से पहले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा, ‘मोदी जी ने परिवारवाद का कालम ही खत्म कर दिया. टिकट उसे मिलेगा जो जीतने वाला होगा. बीजेपी में यदि कोई ये सोचकर चलेगा की परिवार के आधार पर टिकट मिलेगा, तो नहीं मिलेगा. कांग्रेस में चलता है, लेकिन बीजेपी में नहीं चलेगा. ऐसे में एमपी बीजेपी के नेता पुत्रों को टिकट नहीं मिलेगा.’

असल में, अब बीजेपी में टिकट वितरण को लेकर कवायद शुरू हो रही है और माना जा रहा है कि गृहमंत्री अमित शाह की भोपाल की दूसरी यात्रा का मकसद भी यही है. इस बार टिकट और प्रत्याशियों को लेकर चर्चा होगी.

कमलनाथ और दिग्विजय परिवारवाद की गारंटी: वीडी शर्मा
विपक्षी कांग्रेस में परिवारवाद को लेकर वीडी शर्मा ने कहा कि दिग्विजय सिंह और कमलनाथ दोनों परिवारवाद की गारंटी हैं. मध्यप्रदेश का बंटाधार करने वाले दिग्विजय सिंह और वल्लभ भवन को दलालों का अड्डा बनाने वाले कमलनाथ का इतिहास मध्यप्रदेश की जनता अच्छे से जानती है.”

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

15 महीने में किसानों को खून के आंसू रुलाया था कमलनाथ ने

वीडी शर्मा ने कमलनाथ की किसानों को लेकर की गई नई घोषणाओं पर तंज कसते हुए कहा, “गजब ये नहीं कि कमलनाथ झूठ बोलते हैं, गजब तो ये है कि वे बार-बार झूठ बोलते हैं. कमलनाथ और दिग्विजय सिंह चलती-फिरती झूठ की मशीन हैं. इन्होंने 15 महीने की अपनी सरकार में किसानों को खून के आंसू रुलाया था, खाद के नाम पर निर्दोष किसानों को लाठियां मारी गई थी.”

किसानों के कर्ज माफी को लेकर सिंधिया ने बोला कमलनाथ पर हमला
किसानों को लेकर पूर्व सीएम कमलनाथ के बयान पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने तंज कसते हुए कहा- “क्या आप भूल गए हैं कि 2018 में क्या हुआ था? उन्होंने कहा था कि वे किसानों को कर्ज से मुक्त करेंगे. क्या उन्होंने ऐसा किया?…कांग्रेस 1 स्थान पर है जब वह सत्ता में रहने के लिए घोषणाओं और घोषणापत्रों पर आती है. इसके बाद कांग्रेस जनता को पूरी तरह से भूल जाती है. जनता इस व्यवहार से भलीभांति परिचित है.” उन्होंने आगे कहा- कांग्रेस सिर्फ सत्ता की कुर्सी पर बैठने के लिए घोषणाएं करने में नंबर 1 पर आती है लेकिन फिर जनता को पूरी तरह से भूल जाती है. जनता उनके इस व्यवहार से अच्छी तरह से वाकिफ है.

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें: कमलनाथ का CM शिवराज को ऑफर, नर्मदा को बचाने ज्वॉइन करें ‘नर्मदा सेवा सेना’, किसानों के लिए 5 वादे

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT